वाराणसीः काशी के अति प्राचीन संकट मोचन मंदिर में होने वाले संगीत महोत्सव में सदी के नायक अमिताभ बच्चन शामिल होंगे। बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ ने खुद मंदिर के समारोह में भाग लेने की इच्छा जाहिर की है।
मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने गुरूवार को कहा कि अमिताभ बच्चन ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुद इच्छा जताई है। इस मामले में उनका फोन भी आया था। उन्होंनें कहा कि इस वर्ष होने वाले खास सीताराम नाम जाप में प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी भी शामिल हो सकते है। वे 12 मई को बीएचयू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं ।उस दौरान शयन आरती के समय होने वाले खास अनुष्ठान में प्रेसिडेंट भाग लेंगे।
मंदिर के महंत ने कहा
- 26 अप्रैल से शुरु होगा महोत्सव
-महोत्सव हर बार हनुमान जयंती के पांचवे दिन शुरु होता है ।
- महोत्सव छ दिन तक चलता है।
- अमिताभ ने खुद शामिल होने की जताई है इच्छा
-खुद आने की इच्छा जाहिर करने के बाद उन्हें आमंत्रण भेजा जा रहा है ।
-महोत्सव में देश विदेश के कई कलाकार शामिल होंगे।
-मंदिर में 2006 में हुआ था ब्लास्ट
-काशी का संकट मोचन मंदिर अति प्राचीन है ।
-ब्लास्ट के बाद मंदिर पूरी दुनिया में चर्चित हो गया था।
-ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई थी ।