Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेताओं ने मंच पर ही एक दूसरे को जड़े थप्पड़, राज्यमंत्री ने कराया शांत
Lok Sabha Election 2024: संकल्प पत्र में वादों को लेकर अमरोहा जिला कार्यालय पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे ही खत्म हुई, मंच पर जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल और जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार आपस में भिड़ गए।
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के नाम से पार्टी का मैनिफैस्टो जारी कर दिया है। संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी नेता जनता के बीच में जा रहे हैं और भाजपा के कामों से जनता का रूबरू करवा रहे हैं। संकल्प पत्र को लेकर ही उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा कार्यालय प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें योगी सरकार में राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी शामिल हुए। बृजेश सिंह की मौजूदगी में ही बीजेपी के दो नेता मंच पर आपस में भिड़ गए। कैमरे के सामने करीब 15 मिनट तक दोनों नेताओं में हाथापाई होती रही है। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इन दो नेताओं के बीच हुई हाथापाई
संकल्प पत्र में वादों को लेकर अमरोहा जिला कार्यालय पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे ही खत्म हुई, मंच पर जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल और जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई है और देखते ही देखते दोनों नेता आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं दोनों नेताओं के बीच मारपीट भी होने लगी। वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि दोनों नेता आपस में हाथापाई कर रहे है, वहीं जिलाध्यक्ष बीचबचाव करने के बजाय खड़े हुए हैं।
राज्यमंत्री के गनर और स्वयं बृजेश सिंह ने दोनों के बीच जाकर उन्हे अलग-अलग किया। हालांकि जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी तमाशबीन बने रहे। जबकि राज्यमंत्री ने दोनों बीजेपी नेताओं को अलग करके मौके से निकल गए। वहीं, जब मामले में जिलाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होने मारपीट होने जैसी बात से ही इनकार कर दिया। उन्होने कहा कि मौके पर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। हालांकि, पूरे मामले का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन, यह पता नहीं चल पाया कि बीजेपी के दोनों नेताओं के बीच में किस बात को लेकर विवाद हुआ था।