लो भैया.. इस बार इंडिया के घरों में फूटी टीवी, रो पड़े निराश फैंस
चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 158 रन पर ढेर हो गई। भारत को 180 रन से शिकस्त मिली। इससे ये बात तो साफ़ है कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों
आगरा: चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 158 रन पर ढेर हो गई। भारत को 180 रन से शिकस्त मिली। इससे ये बात तो साफ़ है कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के हाथों मिली हार से टीम इंडिया के फैंस काफी निराश हैं। और उनकी इस नाराजगी की एक झलक देखने को मिली आगरा में , जहां एक परिवार ने सड़क पर ला कर अपना टीवी फोड़ दिया।
- परिवार टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन से मायूस है।
- उनका कहना है कि एक ओर देश के सैनिक बॉर्डर पर जंग लड़ते हैं वहीं मैदान पर टीम ने अपने घुटने टेक दिए।
- आज हमारा मन बहुत दुखी है।
- उनका कहना है कि अब जब तक हमारी टीम पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर बदला नहीं लेगी हम मैच नहीं देखेंगे।