Jaunpur News: वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य का हार्ट अटैक से निधन, पत्रकारों में शोक की लहर
Jaunpur News: मौर्य के निधन की सूचना मिलते ही न्यूजट्रैक अपना भारत में बैठक करके शोक सभा हुई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।;
Jaunpur News: न्यूजट्रैक अपना भारत के वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य का आज अपराह्न अचानक हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। श्री मौर्य न्यूजट्रैक की शुरुआत से ही यहां से जुड़े हुए थे और अपने मृदुभाषी स्वभाव के चलते साथियों में बहुत लोकप्रिय थे। मौर्य के निधन से जौनपुर के पत्रकारों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। जौनपुर के विभिन्न दलों के राजनेताओं, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कपिल देव मौर्य के छोटे भाई ने बताया कि आज दोपहर तक वह बिल्कुल सामान्य दिनों की भांति सक्रिय थे और लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे थे। दोपहर एक बजे के लगभग उनकी हालत अचानक बिगड़ गई जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया उनका निधन हो चुका था।
मौर्य के निधन की सूचना मिलते ही न्यूजट्रैक अपना भारत में बैठक करके शोक सभा हुई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कपिलदेव मौर्य ने 1982 में पत्रकारिता की शुरुआत की और जौनपुर में ही रहे। अभी हाल में हुई एक बातचीत में उन्होंने कहा भाग्य ने हमारा साथ नहीं दिया वरना चौथी दुनिया में जाकर दिल्ली रहते ऐश करते। लेकिन एक हिसाब से अच्छा ये हुआ कि मैं जौनपुर में काम किया तो अपने बच्चों को पढ़ा लिखा दिया। ये हैसियत तो हमार बन गई न कि न हम डीजीएम के बाप हैं। विनम्र श्रद्धांजलि।