राजधानी में फिर डकैती, बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग की काटी नस

Update:2016-05-15 12:31 IST

लखनऊ: राजधानी में एक के बाद एक डकैतों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अभी बीकेटी में एक साथ हुई तीन डकैतियों का पुलिस फर्दाफाश भी न कर पाई थी कि पीजीआई में आधा दर्जन असलहाधारी नकाबपोश डकैतों ने जमकर तांडव मचाया। बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लाखों लूट लिए। जब परिजनों ने लूट का विरोध किया तो उन्हें भी जमकर पीटा गया।

यह भी पढ़ें... बदमाशों ने पहले महिला को सरिए से पीटा फिर मार दी गोली

डकैतों ने काटी बुजुर्ग के पैर की नस

-डकैतों ने जाते समय बुजुर्ग के मुंह पर टेप लगा दिया और पैर की नस काट दी।

-किसी तरह खुद को बचाकर दंपत्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीआईजी और एसएसपी पहुंचे

डकैती की सूचना पाकर मौके पर डीआईजी रेंज लखनऊ आरकेएस राठौर, एसएसपी राजेश पाण्डेय, एएसपी क्राइम, एएसपी पूर्वी और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

एसएसपी ने कहा जल्द होगा खुलासा

-एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि डॉग स्कॉयड की मदद से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

-चार लोगों को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

-जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।

बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

-पीजीआई थानाक्षेत्र के 237 सी ब्लॉक साउथ सिटी पीजीआई में रमाकांत लाल (70)अपनी पत्नी इंदू देवी(65)के साथ रहते हैं।

-रमाकांत रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी दिल्ली में रहते हैं।

-बीती रात करीब दो बजे उनके घर की कुंडी तोड़कर आधा दर्जन से अधिक बदमाश घुस गए।

-पीड़ितों के मुताबिक बदमाश मुंह में नकाब पहने थे। सभी के हाथ में असलहा और धारदार हथियार थे।

-बदमाशों ने जब तिजोरी की चाभी मांगी तो बुजुर्ग दम्‍पति ने विरोध किया।

-इस पर बदमाशों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और मुंह में टेप लगाकर हाथ-पैर बांधकर डाल दिया।

Tags:    

Similar News