ताज महोत्सव में टला हादसा, कार्यक्रम के दौरान मंच के ऊपर लगी आग पर पाया काबू

रविवार रात शिल्पग्राम स्थित मुख्य मंच पर कलाकारों की प्रस्तुति के समय ही मंच के ऊपर लगी एक शॉर्पी लाइट रात करीब 9 बजे अचानक खराब हो गई। देखते ही देखते उसमें आग लग गई और पहले चिंगारियां फिर आग के गोले नीचे गिरने लगे।

Update: 2017-03-20 03:29 GMT

आगरा: ताज महोत्सव में रविवार रात कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर आग लग गई। शॉर्पी लाइट में आग लगने के बाद मंच पर आग के गोले गिरने से अफरातफरी मच गई। लेकिन अग्निशमन उपकरणों से आग बुझा ली गई और हादसा टल गया।

आग लगने से हड़कंप

शिल्पग्राम में शनिवार को शुरू हुए 26वें ताज महोत्सव के अगले दिन ही एक बड़ा हादसा टल गया।

रविवार रात शिल्पग्राम स्थित मुख्य मंच पर कलाकारों की प्रस्तुति के समय ही मंच के ऊपर लगी एक शॉर्पी लाइट रात करीब 9 बजे अचानक खराब हो गई।

देखते ही देखते उसमें आग लग गई और पहले चिंगारियां फिर आग के गोले नीचे गिरने लगे।

हादसे के वक्त मंच पर डॉ. मालविका हरिओम द्वारा अवधी लोक गीतों की प्रस्तुति की जा रही थी।

टला हादसा

आग नीचे गिरने पर कलाकारों को मंच छोड़ना पड़ा और जनता में हड़कंप मच गया।

मौके पर मौजूद व्यवस्थाधिकारियों ने तत्काल आग बुझाने के प्रयास शुरू किये।

कुछ देर तक आग सुलगती रही लेकिन मंच पर हैंगर की ऊंचाई अधिक होने से उस तक लपटें नहीं पहुंची।

बाद में आग पर अग्निशमन उपकरणों से काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने के बाद दोबारा कार्यक्रम शुरू कराए गए।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News