बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार होगा रोडमैप
Assembly Elections 2022 :यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने को है बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने जा रही।
Assembly Elections 2022 : यूपी में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने को है जिसमें अभी से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो चुकी है। आज यूपी में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने जा रही है। जिसका वर्चुअल शुभारंभ दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी मंच पर मौजूद हुए।
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर, प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया, सत्य कुमार, राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी मौजूद रहे।
दिल्ली से प्रदेश कार्यसमिति बैठक में हरदीप पुरी, मुख्तार अब्बास नकवी, वीके सिंह, संजीव बालियान, कौशल किशोर अजय मिश्र टेनी, राजेश अग्रवाल एसपी बघेल, अनिल जैन ,सुधांशु त्रिवेदी, गौरव भाटिया भी जुड़े हैं।
आज शुक्रवार को यूपी में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने जा रही है। जिसका वर्चुअल शुभारंभ दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया। इस दौरान प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ जिलों के कार्यसमिति सदस्य भी वर्चुअल तरीके से बैठक का हिस्सा रहे।
4 सत्रों में होगी बैठक
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 सत्रों में तैयार की जाएगी। इस बैठक का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे। भाजपा नेता जेपीएस राठौर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा है कि किसानों के मुद्दे को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी। यूपी सरकार की उपलब्धि को जनता तक पहुंचाने का प्रस्ताव पास होगा।