Atiq Ashraf Murder: अतीक अशरफ मर्डर, बाँदा, हमीरपुर और कासगंज कनेक्शन

Atiq Ashraf Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोलियों से छलनी करने वाले तीन लड़के बांदा, हमीरपुर और कासगंज के बताए जा रहे हैं। इन्होंने मर्डर क्यों किया, इसकी वजह भी बहुत गोलमोल बताई है।;

Update:2023-04-16 15:55 IST
अतीक और अशरफ की हत्या ( सोशल मीडिया)

Atiq Ashraf Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोलियों से छलनी करने वाले तीन लड़के बांदा, हमीरपुर और कासगंज के बताए जा रहे हैं। इन्होंने मर्डर क्यों किया, इसकी वजह भी बहुत गोलमोल बताई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक और अशरफ पर गोलियों की बौछार करने वालों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। इन तीनों ने अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारने के बाद जय श्रीराम के नारे लगाए, इसके बाद हाथ उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। लवलेश बांदा, सनी हमीरपुर और अरुण कासगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।

ये बताई वजह

बताया जाता है कि आरोपियों ने बयान दिया है कि अतीक अहमद का पाकिस्तान से कनेक्‍शन था। उसने और उसके गैंग के लोगों ने तमाम बेकसूर लोगों की हत्‍या की थी। इसलिए हमने दोनों को मार डाला। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों लड़के कुछ बड़ा काम करके बड़े माफिया बनना चाहते थे। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है इन लड़कों में से किसी के भाई को जेल में अतीक के लोगों ने पीट दिया था सो उसी का बदला लेने के लिए यह कांड किया। यानी कुलमिलाकर कर हत्या की वजह साफ नहीं है।

पहले भी कर चुके हैं संगीन अपराध

बताया जाता है कि तीनों लड़के हत्या, लूट जैसे संगीन अपराध के अलग अलग मामलों को लेकर पहले भी जेल जा चुके हैं। तीनों की दोस्ती जेल में ही हुई थी। लवलेश के पिता का नाम यज्ञ तिवारी और मां का नाम मां आशा तिवारी है। लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए में प्रवेश लिया था। फर्स्ट ईयर फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके बाद उसकी संगत गलत हो गई। भाई वेद तिवारी ने बताया कि उससे मिलने घर पर कोई नहीं आता था, वह खुद घर पर कम आता था। अन्य दो लड़कों के बारे में बहुत कुछ जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना तय है कि यह कांड बहुत प्लानिंग के साथ किया गया है।

Tags:    

Similar News