Atiq Ahmed Wife News: क्या ट्रैप हो गई अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, जानिये पूरी कहानी यहां

Atiq Ahmed wife Shaista Parveen: टीम की जांच में शाइस्ता के उड़ीसा में होने की पुष्टि हुई थी। टीम को यहां जांच के दौरान शाइस्ता के बारे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।;

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2024-10-29 07:19 IST

Atiq Ahmed wife Shaista Parveen (photo: social media)

Atiq Ahmed wife Shaista Parveen: उत्तर प्रदेश में मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही 50 हजार की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि शाइस्ता की लोकेशन उड़ीसा में मिली है। सूचनाओं के मुताबिक वह कुछ समय पहले तक उड़ीसा में छिपी हुई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथियों ने उसे छिपने का ठिकाना दिलाया है। एसटीएफ ने इस तरह की सूचनाओं के बाद उड़ीसा पुलिस को अलर्ट कर नाकेबंदी शुरू कर दी।

सूत्रों का दावा है कि सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम उड़ीसा भेजी गई थी। इस टीम की जांच में शाइस्ता के उड़ीसा में होने की पुष्टि हुई थी। टीम को यहां जांच के दौरान शाइस्ता के बारे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

हालांकि एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि उड़ीसा के अलावा कई राज्यों में शाइस्ता, जैनुब, गुड्डू मुस्लिम, शाबिर, अरमान की तलाश तेज कर दी गई है।

गुड्‌डू मुस्लिम के साथ अतीक अहमद की पत्नी की गिरफ्तारी की खबरें

बता दें कि पिछले कई दिनों से गुड्‌डू मुस्लिम के साथ अतीक अहमद की पत्नी की गिरफ्तारी की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक इस तरह की खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्या कांड में शाइस्ता परवीन पर साजिश रचने का आरोप है। वकील उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की गोलियां बरसाकर और बम मारकर हत्या की गई थी।

अतीक गैंग के गुड्‌डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। जबकि शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस इन शातिरों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि ये शातिर अपराधी पुलिस के लिए छलावा बने हुए हैं कभी इनकी गिरफ्तारी तो कभी इनके विदेश में होने की खबरें आती रही हैं। पुलिस इनकी तलाश में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में छापेमारी कर चुकी है लेकिन ये अपराधी अब तक पकड़ से बाहर हैं।

Tags:    

Similar News