औरैया: दबंगों ने झोपड़ी में आग लगाकर की मारपीट, एसपी से की शिकायत
क्षेत्र के ग्राम चपौली निवासी रानी देवी पत्नी स्वर्गीय प्रयाग नरायन ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव में ही ग्राम पंचायत की जमीन है।;
औरैया: थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम चपौली निवासी एक महिला ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने गांव के ही दबंगों पर जगह के विवाद को लेकर झोपड़ी में आग लगा देने तथा मारपीट करने व बचाने आए एक युवक को धारदार हथियार मारकर एवं एक महिला को मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए विपक्षीगणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें:एयरस्ट्राइक से कांपे आतंकी: 67 खूंखारों की मौत, अफगानिस्तान का तगड़ा ऑपरेशन
गांव में ही ग्राम पंचायत की जमीन है
क्षेत्र के ग्राम चपौली निवासी रानी देवी पत्नी स्वर्गीय प्रयाग नरायन ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव में ही ग्राम पंचायत की जमीन है। जिस जगह पर वह विगत 35 वर्षों से रहती चली आ रही है। विपक्षीगण जगह को विवाद को लेकर उसे सताते रहते हैं। उसके तीन पुत्र दिल्ली में रहते हैं। वह अकेली घर पर रहती है।
उसके साथ जूता- चप्पलों से मारपीट की
गत 27 जनवरी 2020 को शाम करीब 7 बजे गांव के ही दबंग नामजद लोगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। इसके अलावा उसके साथ जूता- चप्पलों से मारपीट की। उसे बचाने आया उसका भांजा सत्यवीर तथा अल्का पत्नी देवेंद्र के साथ भी मारपीट की। दबंगों ने सत्यवीर के सिर में कुल्हाड़ी मार दी। जिससे उसके सात टाके आये एवं अल्का के साथ जूता चप्पलों से मारपीट करते हुए गंभीर चोटें पहुंचाई। जिससे उसकी रीड की हड्डी में गंभीर चोटें होने के चलते वह सीधी चलने फिरने में भी असमर्थ है। जबकि अल्का गर्भवती है उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:मंत्रियों को हुआ कोरोना: महाराष्ट्र में फिर से महामारी का कहर, अलर्ट हुई सरकार
इस आशय की शिकायत उसने थाना दिबियापुर में करते हुए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके चलते विपक्षीगण उसे आये दिन गाली- गलौज धमकी देते रहते हैं। आरोप लगाया कि बबीना चौकी इंचार्ज विपक्षीगणों से मिले हुए हैं। पीड़ित महिला ने नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाने एवं कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।