औरैया: किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराने को ADM को सौंपा, दिए निर्देश
बिजली विभाग के द्वारा उल्टे सीधे बिल भेजे जाते हैं। उनके सही बिजली के बिलों का प्रावधान किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
औरैया: मौलिक अधिकार रक्षा मिशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री संबोधित पाँच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी की प्रत्येक सप्ताह में प्रत्येक पंचायत में एक चौपाल लगाई जाए और जन समस्याओं का समाधान किया जाए। आवारा पशुओं से हो रहे किसानों की फसलों के नुक़सान को बचाया जाए। बैंकों के द्वारा कृषि क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के खाते बंद किये गये हैं। जिससे पीएम किसान सम्मान निधि व वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए किसानों के बंद बैंक खाते खुलवाए जाएं।
ये भी पढ़ें:औरैया: आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रारंभ हुई गर्भवतियों की गोद भराई रस्म, दी गयी जानकारी
बिजली विभाग के द्वारा उल्टे सीधे बिल भेजे जाते हैं
बिजली विभाग के द्वारा उल्टे सीधे बिल भेजे जाते हैं। उनके सही बिजली के बिलों का प्रावधान किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े। बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को जिस तरह से सरकार सस्ते दामों पर राशन मुहैया कराती है ठीक उसी प्रकार से बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को बिजली भी सस्ते दामों पर मुहैया कराई जाए। कहा कि जन समस्याओं का समाधान कराने का कष्ट करें।
ये भी पढ़ें:गोरखपुर: MMMUT दीक्षांत समारोह में बोले राजेन्द्र सिंह, मां गंगा हमारे अध्यात्म की धारा
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मौलिक अधिकार रक्षा मिशन संयोजक दिनेश चन्द्र कुशवाहा, गिरीश सिकरवार, अश्वनी कुमार सिंह, राम प्रकाश दिवाकर, अरविंद कुशवाहा व जितेंद्र सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।