प्राइवेट शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, प्रशासन से की ये मांगे

उन्होंने कहा कोचिंग संस्थानों पर किराए की जबरन वसूली का दवाब मकान मालिकों द्वारा बनाया जा रहा है। जिससे हम लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।

Update:2020-08-25 23:29 IST
Private Teacher Signature Compaign

औरैया: तहसील बिधूना में कोचिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में प्राइवेट शिक्षक, कोचिंग संचालकों, कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट संचालकों ने भुखमरी से बचाने की अपील करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंगलवार को एसोशिएशन के अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

प्राइवेट शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर की प्रशासन से मांग

इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत 22 मार्च 2020 से जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन से पूरी तरह से सभी शिक्षण संस्थान बन्द हैं। जिससे क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के ऊपर अपने परिवार के पेट पालने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि दो वक्त की रोटी जुटाना अब चुनौती बन गयी है।

ये भी पढ़ें- JEE-NEET के खिलाफ स्वीडन तक से उठी आवाज, विरोध में उतरे कई राज्य

Private Teacher Signature Compaign

उन्होंने कहा कोचिंग संस्थानों पर किराए की जबरन वसूली का दवाब मकान मालिकों द्वारा बनाया जा रहा है। जिससे हम लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। संचालकों ने शासन प्रशासन से मांग है कि लॉकडाउन अवधि का किराया पूर्णमाफ किया जाए, गुजारा भत्ता की व्यवस्था की जाए, कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार छोटे-छोटे बैच चलाने की अनुमति प्रदान की जाए। जिससे हम लोग अपनी जीविका चला सके।

ये लोग रहे मौजूद

नगर के दुर्गामन्दिर तिराहे पर क्षेत्र के शिक्षकों एवं संचालकों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया। इससे पूर्व भी कोचिंग संचालकों ने जिलाधिकारी को सम्बन्धित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ये भी पढ़ें- पत्रकार की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस मौके पर ध्यान सिंह, अरविन्द शाक्य, विमल सेंगर, उपेन्द्र सिंह, दीपक सविता, मंगलम, जितेन्द्र पाल, मुकेश शाक्य, दीपक राजपूत, दीप सिंह, अरविन्द चौहान, शिवम श्रीवास्तव,सत्यदेव, उज्ज्वल छाबङा, जितेन्द्र शाक्य, अनुपम कौशल, विजय शाक्य, नीलू राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

Tags:    

Similar News