Auraiya News: बीड़ी के धुएं से भड़क उठी मधुमक्खियां, युवक पर किया हमला
Auraiya News: उस समय एक युवक मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गया जब वह पेड़ के नीचे बैठा था और अचानक से उसके ऊपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।;
auraiya news
Auraiya News: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधुमक्खियां ने एक युवक के ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया। युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
बीड़ी पी रहा था युवक, धुंए से भड़की मधुमक्खियां
औरैया में उस समय एक युवक मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गया जब वह पेड़ के नीचे बैठा था और अचानक से उसके ऊपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मामले को लेकर बताया गया की घटना फफूँद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौनकपुर गांव की है। यहां रहने वाला संतोष कुमार नाम का एक युवक बाग में बैठकर बीड़ी पी रहा था। वही ठीक उसके ऊपर पेड़ में मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था। जैसे ही बीड़ी का धुंआ मधुमक्खियों के पास पहुंच वैसे ही मधुमक्खियां भड़क गई। एक के बाद एक कई मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया।
घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा युवक
युवक मधुमक्खियों के हमले के बाद तुरंत अपने घर पर पहुंचा जहां उसने पूरे मामले की जानकारी परिवार के लोगों को दी। तो वहीं परिवार के लोग तुरंत युवक को अपने वाहन से जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों की टीम युवक का इलाज कर रही। बताते चलें कि एक हफ्ते पहले मधुमक्खियों के हमले से जुड़ा एक और मामला सामने आया था जिसमें कुछ लोगों के ऊपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर युवक ने जानकारी दी और बताया कि मुझे नहीं पता था कि बीड़ी का धुंआ मधुमक्खियां के छत्ते तक पहुंच जाएगा और उससे वह भड़क जाएंगी। इसके बारे में मुझे नहीं पता था। युवक के शरीर पर मधुमक्खियों ने कई जगह पर हमला किया जिससे उसके शरीर पर डंक दिखाई दिए।