Auraiya News: भारतीय किसान यूनियन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, सरकार से की मांग

Auraiya News: भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन पत्र एसडीएम के माध्यम से भेजने का काम किया है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-12 16:00 IST

भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन   (PHOTO: social media )

Auraiya News: औरैया में किसान अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम से मुलाकात करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने ज्ञापन पत्र सौंपते हुए किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की।

औरैया में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के लोग किसानों के समर्थन में उतर आए हैं उन्होंने किसानों की समस्याओं को देखते हुए एसडीएम से मुलाकात की और एक ज्ञापन पत्र सौंपते हुए किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग की। बताते चलें कि जिले में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसमें किसानों की फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर रहे है। किसानों को सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, नकली कीटनाशक दवाइयां बाजार में लगातार मिल रही है इनका किस शिकार हो रहे।

मुख्यमंत्री से की मांग

भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन पत्र एसडीएम के माध्यम से भेजने का काम किया है। इसमें मुख्य मांग यही रही है कि आवारा गोवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं उनको गौशाला में पहुंचाया जाए। इस दौरान मौके पर संगठन से जुड़े संरक्षक हरगोविंद सिंह सेंगर, अजीतमल तहसील अध्यक्ष ईशू कुशवाह, समेत संगठन से जुड़े लोग और किसान मौके पर मौजूद रहे।

गोवंशों को लेकर मुख्यमंत्री के हैं आदेश

आवारा गोवंशों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है कि जो भी आवारा गोवंश सड़कों पर या फिर खेतों में घूम रहे हैं उनको गौशाला में पहुंचाया जाए। लेकिन उनको गौशाला में नहीं पहुंचा जा रहा और किसानों की फसलों आवारा गोवंश चट निवाला कर रहे। जिससे किसान लगातार चिंतित दिखाई दे रहे।

Tags:    

Similar News