Auraiya News: अधिकारियों ने महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों का लिया जायजा, मिले ये आदेश
Auraiya News: औरैया में बने देवकली मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर विशाल मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं।;
अधिकारियों ने महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों का लिया जायजा (photo: social media )
Auraiya News: औरैया में महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर डीएम एसपी ने मौका स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेले से पहले व्यवस्थाओं का लिया जायजा
औरैया में बने देवकली मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर विशाल मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े इस पर प्रशासन ने अपनी नजर रखनी शुरू कर दी है। जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर मंदिर पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके जिसको लेकर अधिकारियों के द्वारा कमेटी के लोगों को आदेश दिए गए। श्रद्धालुओं के आने जाने वाले रास्ते को अलग-अलग किया जाए, भीड़ नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पर पुलिस को लगाया जाए, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए प्रतीक्षालय कक्ष बनाया जाए, पानी की कोई दिक्कत ना हो जिसको लेकर नगर पालिका को पानी के टैंकर लगाने के आदेश दिए गए।
साफ-सफाई की बनी रहे व्यवस्था
मंदिर की तरफ जाने वाले पीडब्ल्यूडी के रास्ते को चेक किया गया, जिसको लेकर आदेश दिए गए कि जहां-जहां रोड खराब है उसको सही किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशान ना हो। वहीं मंदिर परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे। विद्युत विभाग को आदेश दिए गए कि बिजली के खंभों पर लाइट का इंतजाम किया जाए। मंदिर परिसर के आसपास रात के समय रोशनी का अच्छा खासा इंतजाम रहे। इस निरीक्षण के दौरान मौके पर अपर जिला अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी राकेश कुमार, नगर पालिका परिषद से अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, समेत मंदिर कमेटी से जुड़े लोग मौके पर मौजूद रहे।