Auraiya News: सीढ़ियों से नीचे गिरा बच्चा, अस्पताल में तोड़ा दम
Auraiya News: मासूम बच्चे की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। इस घटना से परिवार काफी सदमे में दिखाई दिया।;
सीढ़ियों से नीचे गिरा बच्चा, अस्पताल में तोड़ा दम (photo: social media )
Auraiya News: औरैया में एक मासूम बच्चा सीढ़ियों से नीचे गिर गया। जिसके बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।
सीढ़ियों पर चढ़ रहा था मासूम
औरैया में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब उनके मासूम बच्चे की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। इस घटना से परिवार काफी सदमे में दिखाई दिया। बताते चले कि मामला जैतापुर गांव का है यहां पर रहने वाले अनीश उर्फ़ ऋषभ का डेढ़ साल का बच्चा सीढ़ियों से गिर गया। बताया गया कि मोहम्मद सैफरान की मां छत पर काम कर रही थी तभी उनका बच्चा अचानक से सीढ़ियों के सहारे छत पर जाने लगा, आखरी सीढ़ी पर जैसे ही बच्चा पहुंच वैसी ही उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे जमीन पर आ गया।
इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत
बच्चे की जमीन पर गिर जाने के बाद उसकी माँ चीख उठी और परिवार के लोगों को जानकारी दी तुरंत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां सैफरान को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।
वहीं बच्चे के पिता अनीश ने बताया कि उनकी पत्नी छत पर काम कर रही थी और डेढ़ साल का उनका बच्चा नीचे था। वह अपनी मां के पास छत पर जाने लगा। इसी दरमियां बच्चे का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।