Auraiya News: एनटीपीसी की 6 किलोमीटर तांबे की वायर चोरी कर ले गए चोर

Auraiya News: औरैया में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार चोर पुलिस को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी से सामने आया है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-16 14:39 IST

auraiya news

Auraiya News: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर से एनटीपीसी में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। यहां से चोर 6 किलोमीटर तांबे की वायर को चोरी कर लें गए। जिसकी कीमत लाखों रुपए की बताई गई है।

6 किलोमीटर तांबे की वायर पर चोरों ने हाथ किये साफ

औरैया में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार चोर पुलिस को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी से सामने आया है। यहां पर चोरों ने एनटीपीसी पर लगे सोलर प्लांट की वायर को चोरी करने का काम कर दिया। चोर 6 किलोमीटर तक बिछाई गई एनटीपीसी की तांबे की वायर को चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई गई है। वही इस मामले में पुलिस को एनटीपीसी की तरफ से जानकारी दी गई।

15 दिन में तीन बार चोरों ने की चोरी

एनटीपीसी सोलर प्लांट की वायर चोरी होने के मामले में एनटीपीसी के डीजीएम रमाकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने 15 दिन के अंदर तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पहली घटना 3 फरवरी को हुई थी जब चोरों ने ढाई किलोमीटर लंबी कॉपर की वायर को चोरी कर लिया था। दूसरी घटना 9 फरवरी को हुई थी यहां से चोरों ने फिर से ढाई किलोमीटर लंबी कॉपर की वायर को चोरी किया। वहीं तीसरी बार 15 फरवरी की रात तकरीबन 8ः00 बजे चोरों ने 6 किलोमीटर लंबी वायर को चोरी कर लिया जिसकी कीमत लगभग चार लाख रूपए है। इस मामले में फफूंद थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News