Auraiya News: दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, एक की मौत, दो घायल
Auraiya News: औरैया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में आ गए।;
दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, एक की मौत (photo: social media )
Auraiya News: औरैया में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हफ्ते में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाइक सवार जा रहे थे दिबियापुर
औरैया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में आ गए। बताया गया कि दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई और उसके बाद एक की मौत हो गई। मामले को लेकर बताते चलें की घटना अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर रोड पाता मार्ग की है। यहां मुकेश कुमार अपने दोस्त शेष शाक्य को बाइक पर बैठाकर दिबियापुर की ओर जा रहे थे। तभी खेत से कम काम करके देवेंद्र यादव अपने घर लौट रहे थे जैसे ही दोनों की बाइक नहर रोड पर पहुंची वैसे ही दोनों की बाइक आपस में जा टकराई। इस घटना के बाद दोनों बाइकों के लोग सड़क पर गिर गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने शेष साथियों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों को मेडिकल यूनिवर्सिटी में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद दोनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया, जहां पर उनका इलाज किया जाएगा। वही इस मामले में बताया गया कि मुकेश कुमार खुमानपुरा गांव का रहने वाला है, तो वहीं देवेंद्र यादव नेविलगंज का रहने वाला है। इस घटना में जान गवाने वाले शेष शाक्य की पत्नी मोहिनी ने बताया कि मेरे पति को मुकेश अपने साथ में ले गया था। फिर उसके बाद दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। युवक के दो बच्चे हैं 6 साल की आरोही, 3 साल का बेटा आरंभ है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दो लोग घायल है उनको अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।