Ambulance strike in UP: उत्तर प्रदेश में एम्बुलेंस कर्मी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर चेतावनी दे रहे थे। मांग पूरी न होने के कारण आज 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों ने भी हड़ताल शुरू कर दी। बता दें कि एएलएस सेवा नई कंपनी जिगित्सा को सौंपी गई है। यह कंपनी नए सिरे से भर्ती कर रही है। इसे लेकर पहले से कार्यरत कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। कई दौर की बातचीत के बाद भी समझौता नहीं होने पर एएलएस एंबुलेंस कर्मचारियों के समर्थन में 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों ने भी हड़ताल शुरू कर दी। करीब 1200 कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है।