Amethi News Today: प्रियंका के बाद ईरानी भी पहुंची अमेठी, हादसे में जान गवांने वाली अलीशा के परिवारजनों की मदद के लिए DM से की बात
Amethi News Today: अमेठी सांसद स्मृति ईरानी शुक्रवार को देर शाम जायस पहुंची, जहां वे अलीशा के परिजनों से मुलाकात की। गुरुवार को कच्ची दीवार गिरने से अलीशा की मौत हो गई थी।;
पीड़ित परिवार से मिलती स्मृति ईरानी (डिजाइन फोटो- न्यूज ट्रैक)
Amethi News Today: केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शुक्रवार देर शाम अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र में पहुंची। गुरुवार को यहां कच्ची दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर 5 वर्षीय अलीशा की मौत ( Alisha Ki Maut) हो गई थी। स्मृति ने अलीशा की मां को गले से लगाकर ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बता दें कि मोहनगंज (Mohanganj) थाना क्षेत्र में कच्ची दीवार में दबकर तीन बच्चों की मौत के मामले में 6 दिन पूर्व प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थीं। वैसे इस बारिश में जहां जनहानि हो रही है़ वहीं इसमें होने वाले हादसे आंसू पोंछने की सियासत में काम आ रहे हैं।
चार लाख की सहायता के लिए डी.एम. को दिया निर्देश
गुरुवार को जायस कोतवाली अंतर्गत खवाजगान वॉर्ड में दीवार गिर गई थी। वॉर्ड निवासी मुफीद कुरैशी की 5 वर्षीय पुत्री अलीशा सुबह 10 बजे के आसपास दुकान से सामान लेने गई थी। परिवारीजनों के अनुसार, जब मासूम अलीशा सामान लेकर लौट रही थी उसी समय अमृत लाल सोनकर के घर की दीवार गिर पड़ी। अलीशा इसकी चपेट में आकर दब गई। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करके उसे मलबे से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना के दूसरे दिन स्मृति ईरानी ने मुफीद कुरैसी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया।। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने बच्ची के परिजनों से मिल हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं मौके पर मौजूद रहे जिलाधिकारी अरुण कुमार को आपदा राहत कोष से चार लाख की धनराशि सरकारी मदद के स्वरूप देने को कहा।
सफाई कर्मी के परिजनों बंधाया ढाढस
इसके बाद केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी जायस में बाल्मीकि समाज के मृतक सफाई कर्मी मुन्ना के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। बता दें कि सफाई कर्मी मुन्ना की ड्यूटी के दौरान ही मौत हो गई थी। उन्होंने मृतक सफाई कर्मी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वहीं स्मृति ईरानी ने नगरपालिका अध्यक्ष से मृतक के बेटे को 15 दिन के अन्दर नौकरी देने का निर्देश दिया।
12 सितंबर को प्रियंका गई थी टोडरपुर
आपको बतातें चले कि 6 सितंबर को मोहनगंज थाना क्षेत्र के टोडरपुर मजरे जमुरवां गांव में बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार ढह गई थी, जिसमें वंश (8), दिव्यांशु (6), सत्यम (10) की मौत हो गई थी। जबकि आशीष (10) और शिवा (10) घायल हो गए थे। हालत गंभीर होने पर एक को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया था। प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने 12 सितंबर को जमुरवा गांव गई थी।