Ayodhya Deepotsav Live : अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपना विश्व रेकॉर्ड तोड़ दिया है। योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में अयोध्या के लोगों ने सरयू तट को 12 लाख दीपों से जगमगाकर अपना पुराना विश्व रेकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। गिनीज ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड ने इस अद्भुत क्षण को मान्यता देते हुए प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। यह सूबे के लोगों की अयोध्या के बाशिंदों वहां के छात्र छात्राओं विद्वतजनों गुरुजनों की एक बड़ी जीत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath In Ayodhya Deepotsav) दीपोत्सव के इस कार्यक्रम के लिए काफी समय से खुद लगकर मानीटरिंग कर रहे थे। नतीजा सामने है एक नया विश्व कीर्तिमान। 12 लाख दिये जगमगाए। जगमगाई अयोध्या। कार्यक्रमों की सतरंगी झांकी। अपडेट के लिए बने रहे न्यूजट्रैक के साथ। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); राम राज-अभिषेकु सुनि, हिय हरषे नर-नारि।लगे सुमङ्गल सजन सब, बिधि अनुकूल बिचारि॥#DeepotsavInAyodhya https://t.co/tyKQTzvthx— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2021 Live Ayodhya Deepotsav