Ayodhya News: राम नगरी के व्यापारियों का बड़ा एलान, नहीं मनाएंगे दीपावली
Ayodhya News: अयोध्या के राजद्वार पार्क में व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सड़क चौड़ीकरण से उजड़ रहे व्यापारियों की यहां एक बैठक हुई...
Ayodhya News: राम की नगरी अयोध्या में इस बार व्यापारियों द्वारा दीपावली (Diwali) ना मनाए जाने का निर्णय लिया जा रहा है जिससे अयोध्या में उथल-पुथल जैसी स्थिति बनती जा रही है, क्योंकि एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा पांचवां दीपोत्सव (Deepotsav) मनाए जाने को लेकर बड़े पैमाने पर भव्य तैयारियां जोरों पर चल रही हैं जिसमें सबसे अधिक दीप जलाने का रिकॉर्ड कायम किया जाने वाला है दूसरी ओर व्यापारियों का यह निर्णय प्रशासनिक अमले के लिए सिरदर्द बन गया है।
अयोध्या के राजद्वार पार्क में व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सड़क चौड़ीकरण से उजड़ रहे व्यापारियों की यहां एक बैठक हुई, जिसमें बात उठी कि सड़के चौड़ीकरण के नाम पर हमारी रोजी-रोटी छीनी जा रही है। इसलिए समस्त व्यापारियों ने एक राय होकर अपनी स्वेच्छा से दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
बैठक में व्यापारी नेता विपिन राय ने कहा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर रोजी-रोटी बचाने की गुजारिश करेगा। शक्ति जायसवाल ने कहा मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सुप्रीम कोर्ट को सभी व्यापारी अपनी पीड़ा का एक एक पत्र रजिस्ट्री व मेल भी करेंगे। कम से कम एक हजार पत्र रजिस्ट्री होना चाहिए, जिससे सीजेआई मामले को गंभीरता से लें और हमे इंसाफ दिलाएं।
बृज किशोर पांडेय ने कहा व्यापारियों/किरायेदारों एवं मकान मालिको के बीच मुआवजा पहले प्रशासन 40 से 60% बता रखा था, लेकिन अब प्रशासन का व्यापारियों/किरायेदारों को मुआवजा देने से मना करना दुर्भाग्यपूर्ण है। राम चन्दर यादव ने कहा प्रशासन पहले हम उजड़ रहे व्यापरियों को बसाने की कार्ययोजना बनाये उसके बाद ही चौड़ीकरण करे।
वहीं अनूप मोदनवाल ने अपनी पीड़ा का स्लोगन लिख प्रत्येक दुकानों पर लगाने की सलाह दी। बैठक की अध्यक्षता नन्द कुमार गुप्ता एवं संचालन शैलेंद्र मोदनवाल ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता, शक्ति जायसवाल, विपिन राय,बृज किशोर पाडेय, राम चन्दर यादव, अनिल मोदनवाल, रक्कू यादव, अनूप मोदनवाल, राम नरेश बच्चा,श्यामू श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इस बीच पांचवें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिसमें प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन के सहयोग से अयोध्या के 32 घाटों पर 9 लाख दीए बिछाने की तैयारी है। जिसमें 7 लाख 51 हजार दीए 12 हजार स्वयंसेवकों के सहयोग से जलाए जायेंगे। डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने तैयारियों के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय स्तर से समीक्षा करनी शुरू कर दी है। इसके लिए दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रोफेसर शैलेन्द वर्मा को घाटों पर दीए लगाने एवं तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है।
नोडल अधिकारी प्रोफेसर शैलेन्द वर्मा ने बताया कि दीपोत्सव को भव्य रूप देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन 23 अक्टूबर से अयोध्या के 32 घाटों पर दीए एवं रामायणकालीन चित्रण का कार्य शुरू कर देगा। 3 नवम्बर को होने वाले दिव्य दीपोत्सव के तीन दिन पूर्व तक चित्रण का कार्य चलता रहेगा। इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा दीए बिछाने का कार्य होगा। इसमें विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इण्टर कालेज के स्वयंसेवी संस्थाओं के 12 हजार स्वयंसेवकों जिसमें 32 प्रेक्षक, 200 समन्वयक के सहयोग से अयोध्या के 32 घाटों पर 9 लाख दीएं लगाएंगे। जिसमें 7 लाख 51 हजार दीएं प्रज्ज्वलित करेंगे। इसमें 20 बुर्ज को भी शामिल किया गया है।
दीपोत्सव के दिन इन चित्रों में रखे दीए थ्रीडी एनिमेशन के साथ जलाएं जाएंगे। प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि तैयारियां के सम्बन्ध विश्वविद्यालय स्तर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ कई बार बैठके की गई है। विश्वविद्यालय स्तर से दोपात्सव के लिए कमेटियां गठित कर दी गई है और उन्हें उनके कार्यों से अवगत करा दिया गया है। दीए खरीदने, स्वयंसेवकों के भोजन व परिधान समेत अन्य कार्यों का दायित्व विश्वविद्यालय द्वारा लखनऊ की लकक्षक एलएलपी टेक को सौपा गया है। यह कार्य विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिवर्ष किया जा रहा है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, ayodhya news today, ayodhya news today live, ayodhya news today live news,ayodhya news today live news hindi,ayodhya news live today in hindi,ayodhya news live today in hindi, ayodhya ram mandir news today in hindi live, ayodhya ram mandir diwali news,ayodhya ram mandir diwali news today, ayodhya ram mandir diwali news today live,ayodhya ram mandir diwali news today live in hindi, ayodhya ram mandir diwali news today live news,ayodhya ram mandir diwali news today live news hindi, ayodhya deepotsav, ayodhya deepotsav 2021,ayodhya deepotsav 2021 date, ayodhya deepotsav 2021 news,ayodhya deepotsav 2021 news in hindi,ayodhya deepotsav 2021 news in hindi today, ayodhya deepotsav 2021 news in hindi today live, ayodhya deepotsav 2021 news in hindi today live news, ayodhya deepotsav 2021 news in hindi today live news hindi