Lucknow: लखनऊ में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मैनेजर समेत 9 युवतियां गिरफ्तार
लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) व अलीगंज थाना पुलिस ने सयुंक्त अभियान चला कर अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर का खुलासा किया है।;
Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) की क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) व अलीगंज थाना पुलिस (Aliganj Thana Police) ने सयुंक्त अभियान चला कर अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर (Call center) का खुलासा किया है। ये फर्जी कॉल सेंटर थाना अलीगंज के पुरनिया इलाके में काफी समय से संचालित हो रहा था।
राजधानी लखनऊ की क्राइम ब्रांच व थाना अलीगंज पुलिस को अपने मुखबिर से यह जानकारी मिली कि एक लंबे समय से पुरनिया इलाके में एक कॉल सेंटर चल रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना अलीगंज पुलिस ने इस कॉल सेंटर पर छापा मार दिया। इस छापेमारी में इस फर्जी कॉल सेंटर के संचालक अनुज पाल, मैनेजर अजय कुमार समेत इस कॉल सेंटर में कार्यरत 9 लड़कियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं को लगाते थे चूना
जानकारी दी गयी है कि इस अवैध कॉल सेंटर (Fake Call Center) पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे रुपया ठगा जाता था। आज क्राइम ब्रांच व अलीगंज पुलिस ने साइवर अपराध करने वाले इस काल सेंटर पर शिकंजा कस दिया है। इस अवैध कॉल सेंटर से क्राइम ब्रांच व थाना अलीगंज पुलिस को भारी मात्रा में मोबाइल फोन व अन्य सामान मिला है।
कुछ आरोपी भागने में हुए कामयाब
इस छापेमारी में कई अन्य आरोपी भीड़ का फायदा लेकर फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में क्राइम ब्रांच व थाना अलीगंज पुलिस जुटी है। बताया गया है कि वीडियो कॉलिंग के जरिये इस अवैध कॉल सेंटर पर कार्यरत युवतियां युवकों को कॉल कर उन्हें फांसने का काम करतीं थीं और नौकरी का झांसा दे डेविट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल करती हासिल करती थीं। बाद में सरगना साथियों संग मिलकर लोगों से साइबर फ्रॉड करता था। बड़ी संख्या में लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया गया था।