UP election 2022 : जन्मदिन पर मायावती ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बोलीं- समय पर आकाश आनंद को आगे बढ़ाऊंगी
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती का आज 66 वां जन्मदिन है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बसपा ने अपनी पार्टी प्रमुख का जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है।
Mayawati Birthday Today : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती का आज 66 वां जन्मदिन है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बसपा ने अपनी पार्टी प्रमुख का जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस मौके पर आज 'बहनजी' बसपा कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। उन्होंने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने कहा, '53 सीटों पर उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया है। शेष 5 हम एक या दो दिन में जारी करेंगे।' बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती 'ब्लू बुक' का विमोचन करेंगी।
मायावती बोलीं, 'आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही सरकार चलाएगी।' इस दौरान मायावती ने उत्तराखंड, पंजाब के मतदाताओं से भी बसपा के लिए वोट करने की अपील की।
जनता फिर सत्ता में वापस लाएगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने भरोसा जताया कि बहुजन समाज पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में फिर वापसी करेगी। अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, कि 'लोग बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर वोट देंगे और सत्ता में फिर वापस लाएंगे।'
माया ने दिया संविधान का हवाला
मायावती बोलीं, 'पिछले कुछ दिनों में केंद्र और राज्य की सरकार ने साम-दाम-दंड भेद की नीति के जरिए बसपा की मुहिम की कमजोर करने की कोशिश की है। लेकिन, उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।' माया ने कहा, कि 'उनके बारे में ये कहा जा रहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी, जबकि हमारे संविधान में प्रावधान है कि विधान परिषद या राज्यसभा का सदस्य बिना चुनाव लड़े बन सकता है। इस आधार पर वह प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री भी बन सकता है।'
पहली बार भतीजे पर खुलकर बोलीं
बसपा प्रमुख ने अपने संबोधन में अपने भतीजे आकाश आनंद और पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा का आज खुलकर नाम लिया। मायावती बोलीं, 'आकाश आनंद के चुनाव लड़ने की बात होती है। फिलहाल वह धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। उचित समय पर सबको सीधा मौका दिया जाएगा। मायावती ने आगे कहा, कि 'मेरा खुद का कोई निजी परिवार नही है, मेरा परिवार पूरा प्रदेश है।'
बीजेपी के प्रोपेगैंडा के जवाब में लाऊंगी आकाश आनंद को
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कि 'मीडिया में गलत तरीके से हम लोगों को प्रोजेक्ट किया जाता रहा है। वो बोलीं, अगर भारतीय जनता पार्टी इसी तरह प्रोपगैंडा फैलाती रही, तो आकाश आनंद को आगे बढ़ाऊंगी। कपिल मिश्रा भी इस समय सामने आकर युवाओं को आगे ला रहे हैं।'
बसपा की सरकार बनी तो यही मेरा 'गिफ्ट'
मायावती ने कहा, कि 'बहुजन समाज पार्टी गरीब, पिछड़ों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हम आने वाले दिनों में भी हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे।' उन्होंने कहा, कि अगर 2007 की तरह इस बार भी प्रदेश में हमारी सरकार बनती है, तो यही मेरे जन्मदिन का सबसे अनमोल तोहफा होगा।'
सपा दलित विरोधी पार्टी
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती, 'समाजवादी पार्टी पर हमलावर दिखीं। उन्होंने कहा, कि 'सपा दलित विरोधी पार्टी है। वो कहती हैं कि मैंने जितने भी दलित महापुरुषों पर जिले बनाए या योजनाओं का नाम दलित महापुरुषों के नाम पर रखा, उन सभी को अखिलेश ने अपनी सरकार में बदल दिया।'