Coronavirus New variant Omicron: जीका वायरस के सिर्फ 4 एक्टिव केस, ओमीक्रान वेरिएंट से सतर्क रहने की जरूरत 

Coronavirus New variant Omicron Alert: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ओमीक्रान वेरिएंट को लेकर कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी समितियों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता (need to be alert) है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-04 22:40 IST

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद: photo - social media

Coronavirus New variant Omicron Alert: कोविड का नया वैरिएंट ओमीक्रान (New variant of Kovid Omicron) विश्व के अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है और इसकी भारत (India) के कर्नाटक (Karnataka) एवं गुजरात (Gujarat) राज्य में पुष्टि हुई है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी समितियों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता (need to be alert) है।

किसी व्यक्ति को लक्षण होने पर उसकी जांच करवाते हुए उन्हें दवाईयां उपलब्ध करायी जाय। कोविड के इस वैरिएंट से बचने के लिए भी वही उपाय है जो कोविड से बचने के लिए अपनाये जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश मे वैक्टर जनित रोग का प्रकोप कम हो रहा है और  अब जीका वायरस के सिर्फ 4 एक्टिव केस रह गये है।  

कोरोना संक्रमण (corona infection) के 27 नये मामले-अमित मोहन प्रसाद

ये बात आज अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने कही।  उन्होंने  बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,758 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण (corona infection) के 27 नये मामले आये है।

प्रदेश में अब तक कुल 8,81,89,143 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 16,87,424 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 116 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 11,27,668 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 11,38,63,034 तथा दूसरी डोज 5,23,39,486 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 16,62,02,480 कोविड डोज दी गयी है।

वैक्सीनेशन (covid vaccination)अवश्य करवाएं-अमित मोहन प्रसाद

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination)अवश्य करवाये।  टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।  प्रसाद ने बताया कि प्रदेश मे वैक्टर जनित रोग का प्रकोप कम हो रहा है। प्रदेश में अब जीका वायरस के सिर्फ 4 एक्टिव केस रह गये है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा संक्रामक बीमारियों को नियंत्रण करने में सहयोग दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के प्रयासों से संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण स्थापित हो रहा है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News