Dengue in Lucknow: नहीं थम रहा डेंगू का कहर, सोमवार को मिले इतने मरीज़, 29 घरों को दिया गया नोटिस
राजधानी लखनऊ में डेंगू और वायरल फीवर के नए मामले आने का सिलसिला नहीं थम रहा;
Lucknow News: राजधानी में डेंगू (Dengue) और तेज़ बुखार (Viral Fever) के बढ़ते मरीज़ों के मद्देनजर अलग-अलग क्षेत्रों में एंटीलार्वा व फॉगिंग का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर पूरी तरह मुस्तैद भी है। जिसका असर अब दिखने लगा है। सोमवार को राजधानी में 08 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। लेकिन अब भी डेंगू के मरीज़ चिंता का विषय बने हुए हैं। पिछले छः दिनों में 110 से ज़्यादा रोगी मिल चुके हैं।
डेंगू मरीज़ों का आंकड़ा
21 सितंबर (मंगलवार) - 26
22 सितंबर (बुधवार) - 16
23 सितंबर (गुरुवार) - 24
24 सितंबर (शुक्रवार) - 10
25 सितंबर (शनिवार) - 24
26 सितंबर (रविवार) - 12
27 सितंबर (सोमवार) - 08
इन इलाकों में मिले 8 नए मरीज़
डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि आज टूडियागंज, ऐशबाग, एनके रोड, चन्दरनगर, इन्दिरानगर, आदि क्षेत्र में कुल 08 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये।
इन इलाकों का किया गया दौरा
जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा लाला लाजपत राय, जानकीपुरम-2, फैजुल्लागंज-2, कल्बे आबिद-2, बालागंज, राजीव गॉधी-प्रथम, गीता पल्ली, खरिका-2 वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। साथ ही, आम जन को डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी।
डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान
• घर के आस-पास पानी जमा न हो।
• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।
• कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।
• पूरी बाह के कपडे पहनने की सलाह।
• बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।
• मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।
• मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।
29 घरों को दिया गया नोटिस
डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को कुल 1987 घरों में विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। कुल 29 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी की गयी।