Holi 2022: होली की छुट्टी में घर जाने की होड़, चारबाग रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

Holi 2022: होली के मौके पर अपने घर जाने के लिए यात्रियों की चारबाग रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भीड़ जुटी रही।

Published By :  Shreya
Update:2022-03-16 19:38 IST

घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर जुटी भीड़ (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

Holi 2022: होली का पर्व सब लोग अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं और इसी चाहत के चलते चारबाग़ रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) और बस स्टेशन (Bus Station) पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से लोगों को सीट लेने के लिए काफ़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

बस में सीट के लिए मची रही भगदड़ (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को पूरे देश में होली (Holi Latest News) का पर्व मनाया जाएगा, जिसको लेकर दूरदराज़ इलाक़ों के नौकरीपेशा लोग होली का त्योहार मनाने के लिए बुधवार से ही अपने घरों से निकल पड़े हैं। जिसके चलते बस और ट्रेन में अपनी सीट को लेकर यात्री काफ़ी जद्दोजहद करते दिखे। यात्रियों की भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि लोग टिकट को लेकर भी काफ़ी मारामारी करते दिखे।

ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

यही हाल रेलवे स्टेशन का भी था। चारबाग स्टेशन पर आकर जैसे ही कोई ट्रेन खड़ी हुई तो ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी शुरू हो गई। हाल यह हुआ कि सीट के लिए पैसेंजर्स के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई। चारबाग स्टेशन का हर प्लेटफॉर्म पैसेंजर्स से पूरी तरह भरा रहा।

 (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

स्पेशल ट्रेनें भी रहीं फुल

होली के चलते सिर्फ नियमित ट्रेनें ही नहीं, रेलवे प्रशासन द्वारा चलाई गयी स्पेशल ट्रेनें भी फुल नजर आई। चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर सबसे यात्रियों की सबसे ज़्यादा भीड़ लखनऊ से दिल्ली, मुम्बई और बिहार जाने वाली ट्रेनों में दिखाई पड़ा।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

हालांकि रेलवे प्रशासन के कई स्पेशल ट्रेनों (Special Train For Holi) और अतिरिक्त कोचेज के संचालन के बावजूद ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हुई। हाल यह रहा कि कई लोग जगह न मिल पाने के कारण वापस भी लौट गए। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News