UP Weather Update: बारिश और तगड़ी ठंड के साथ होगा नये साल का आगाज, यूपी में बदलेगा मौसम

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में क्रिसमस के दूसरे दिन यानि 26 दिसंबर को शाम से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जिसके बाद बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा।;

Update:2024-12-22 17:09 IST

क्रिसमस के बाद उत्तर प्रदेश में बारिश से बढ़ेगी ठंड (न्यूजट्रैक)

UP Weather: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड का कहर देखने का मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव होने वाला है। पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर भारत में रिमझिम बारिश के चलते मौसम में बदलाव होगा। जिससे नये साल का आगाज ठिठुरन के साथ होगा।

यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होगी। बारिश होने से मौसम एक बार फिर करवट लेगा और ठंड का सितम बढ़ेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबादी होगी। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोम के असर से क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश भी हो सकती है। बारिश के बाद पुरवा हवाओं का असर कम होगा। जिससे तापमान में गिरावट आयेगी। जिससे पूरब से लेकर पश्चिम तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

26 दिसंबर से बादलों की शुरू होगी आवाजाही

उत्तर प्रदेश में क्रिसमस के दूसरे दिन यानि 26 दिसंबर को शाम से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जिसके बाद बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद 27 और 28 दिसंबर तक बादल उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके को भी कवर कर लेंगे। इन दो दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जतायी जा रही है।

बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते मौसम करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी पर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते बीते शनिवार को ओडिशा के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर यानि कम दबाव क्षेत्र के बनने की वजह से इसका असर उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा। उत्तर प्रदेश में भी क्रिसमस के बाद मौसम में बदलाव होगा। यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते ठंड भी बढ़ जाएगी।

Tags:    

Similar News