Lucknow News: यूट्यूबर से लॉरेंस गैंग के नाम पर मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, मुकदमा
Lucknow News: लॉरेंस गैंग के नाम पर मिली धमकी की जानकारी अनुराग ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए।;
Lucknow News: राजधानी के यूट्यूबर और क्रिकेट के जानकार अनुराग द्विवेदी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इसकी जानकारी खुद अनुराग ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। साथ ही उन्होंने डीजीपी, यूपी पुलिस, सीएम ऑफिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए मदद मांगी। इसके बाद यूट्यूबर की शिकायत के आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। SHO अंजनी कुमार मिश्रा ने सोमवार को न्यूजट्रैक से बातचीत में बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रंगदारी नहीं दी तो घर पर मारेंगे हथगोले
पुलिस को दी गई शिकायत में सेलेब्रिटी गार्डन सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले अनुराग द्विवेदी ने बताया कि 20 दिसम्बर को रात लगभग 10ः52 बजे व 21 दिसम्बर को लगभग 12ः47 बजे उनके मोबाइल फोन पर तीन अलग अलग नम्बरों से हरि बाक्सर एवं रोहित गोदारा नाम के दो व्यक्तियों के फोन आये। फोन करने वाले खुद को लॉरेंस विश्नोई की गैंग का बता रहे थे। आरोप है कि फोन करने वालों ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।
साथ ही धमकी दी कि यदि रंगदारी की धनराशि दो दिनों में न पहुँची तो वह गोली मार देंगे। साथ ही घर और ऑफिस पर भी बम और हथगोले मारेंगे। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित क्रिकेटर व यूट्यूबर है। मुकदमा दर्ज कर विवेचना अंसल चौकी इंचार्ज शिवाकांत तिवारी को दी गई है।
सोशल मीडिया पोस्ट फिर डिलीट होने पर सवाल
लॉरेंस गैंग के नाम पर मिली धमकी की जानकारी अनुराग ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। हालांकि, अनुराग ने थोड़ी ही देर बाद अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर लिया। ऐसे में पहले पोस्ट करना फिर उसे डिलीट करने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। अनुराग के बयान और फोन कॉल के आधार पर पुलिस विवेचना में जुटी है।