Lucknow Crime: लाल बत्ती लगाकर VIP गाड़ियों से देते थे चोरी को अंजाम, 10 गिरफ्तार
Lucknow Crime: पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि हम लोग हाईवे पर एकांत में खड़े वाहनों के तिरपाल को इसी कटर/चाकू से काटकर सामान को चोरी करते हैं।
Lucknow Crime: गोसाईगंज पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो VIP गाड़ियों में लाल और नीली बत्ती लगाकर हाइवे किनारे खड़े ट्रकों से चोरियों को अंजाम देते थे। आरोपी ट्रकों के तिरपाल काटकर उनमें लदा सामान पार कर देते थे। रविवार को पुलिस ने गैंग के दस चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी किया गया सामान, दो लग्जरी कारें और अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
एक महीने से साउथ जोन में सक्रिय था गैंग
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पिछले एक माह से हाईवे पर खड़े ट्रक व लोडर वाहनों के तिरपाल काट कर सामान चोरी करने की शिकायत आ रही थी। बीते 21 दिसंबर की रात सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे पर बने गंगागंज बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सुल्तानपुर की तरफ से एक बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी आते हुए दिखाई दी, जिसको संदिग्ध मानते हुए चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी बिना रोके ही तेजी से बैरियर से भागते हुए निकल गया। पुलिस टीम ने कार का पीछा करते हुए उसे गोसाईगंज कस्बा चौकी के पास रोक लिया। इसके बाद कार सवार 05 लोगों से नाम पता पूछते हुए गाड़ी को चेक किया तो बीच वाली सीट के नीचे नम्बर प्लेट व गियर के पास बने खाली जगह पर कटर (चाकू) बरामद हुआ।
शक के आधार पर हुई पूछताछ तो खुला मामला
पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि हम लोग हाईवे पर एकांत में खड़े वाहनों के तिरपाल को इसी कटर/चाकू से काटकर सामान को चोरी करते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने पांच साथियों के बारे में बताया कि वह 5 लोग XUV-700 गाड़ी से कमता और चिनहट के आसपास हैं। पुलिस टीम ने आनन फानन में चिनहट इलाके में छापे मारी कर दूसरी गाड़ी व उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर गोसाईंगंज थाने आई। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो सीट के नीचे से फ्लैश लाइट (लाल-नीली बत्ती) एवं गियर के पास आगे की तरफ बने खाली जगह से एक कटर/चाकू बरामद हुआ।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने चोरी की घटना के मास्टर माइंड आदि निवासी हुसैनपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी, मोहित वर्मा निवासी जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, मूलपताः फतेहाबाद जनपद बाराबंकी, मो० तालिब निवासी ग्राम रसूलपुर टिकनियामऊ थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ, नितीश श्रीवास्तव निवासी सेमरा मटियारी थाना चिनहट जनपद लखनऊ, दानिश निवासी कादीपुर बाजार थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, सारिक अब्बास निवासी गढी जलालपुर थाना असन्द्रा बाराबंकी, सर्वेश त्रिपाठी निवासी 14/204 इंदिरा नगर लखनऊ, इकलाख निवासी टेढी पुलिया अकिलापुर सेक्टर-D थाना विकासनगर जनपद लखनऊ, मो. शमशाद निवासी कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ व मो. शोएब खान निवासी ग्राम पूरब पट्टी थाना कोन्डोर प्रतापगढ को गिरफ्तार किया है।
चोरी का सामान छिपाने के लिए किराए पर लिया कमरा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात्रि में ट्रक व लोडर से तिरपाल काट कर सामान चोरी करते थे। इसके बाद चोरी का माल गुडंबा के आधारखेड़ा गांव में किराये पर लिए गए कमरे में रखते थे। पूछताछ के बाद चोरों के बताए पते पर छापामारी की गई तो वहां से भी चोरी का सामान बरामद हुआ। इस दौरान 12 दिसंबर को तिरपाल काट कर हुई पेंट चोरी, 17 दिसंबर को थाना सरोजनी नगर से हुई ट्रक की तिरपाल काट कर टायर चोरी व 19 दिसंबर को सरोजनीनगर से ही पिकप से कीटनाशक चोरी के साथ सुशान्त गोल्फ सिटी से 12 दिसंबर को हुई पेंट चोरी का कुछ माल बरामद हुआ।
पहले थे टैक्सी ड्राइवर, बाद में दोस्त बन शुरू की चोरियां
SHO गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपी पहले टैक्सी गाड़ियां चालाते थे। इस दौरान उनकी आपस में दोस्ती हुई फिर आदिल व मोहित ने चोरी की योजना बनाई। जिसमें सभी को शामिल किया। एक रात में सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों से तिरपाल काट कर चोरियों की घटनाओं को अंजाम देकर रातों रात ज्यादा पैसा कमाने की इन सबकी चाहत थी। इनमें एक आरोपी सर्वेश त्रिपाठी ने अपने रिश्तेदार से बाकायदा एग्रीमेंट कराकर चालीस हजार रुपये महीना किराए पर XUV गाड़ी ली थी।