UP Election 2022: नड्डा का योगी के मंत्रियों के साथ मंथन, यूपी के विधायकों और पदाधिकारियों को दिया जीत का मंत्र

JP Nadda UP Daura: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा का आगरा दौरे पर रहेंगे। इसके पहले शनिवार को अपने लखनऊ दौरे के दौरान नड्डा ने मंत्रियों विधायकों और पदाधिकारियों को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र दिए।;

Published By :  Shivani
Update:2021-08-08 09:36 IST

मंच पर सीएम योगी और JP Nadda (Photo Newstrack)

JP Nadda UP Daura: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा का आगरा दौरे पर रहेंगे। इसके पहले शनिवार को अपने लखनऊ दौरे के दौरान नड्डा ने मंत्रियों विधायकों और पदाधिकारियों को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र दिए। उन्होंने कहाकि भाजपा के पास जनता को अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए बहुत कुछ है। पूरा माहौल भाजपा के पक्ष मेंं है। इसलिए अगले चुनाव में पार्टी 2017 के चुनाव से अधिक सीटें जीतेगी।

नड्डा ने भाजपा के मंत्री-विधायकों से किया संवाद

ब्लाक प्रमुखों के सम्मेलन में जेपी नढढा ने कहा कि हर ब्लाक में शौचालय का निर्माण कराना आपकी जिम्मेदारी है। अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को ढूढना जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं हैं उनको उज्जवला योजना का लाभ दिलाना आपकी जिम्मेदारी है। बाद में उन्हेंने पार्टी कार्यालय में मंत्रियों विधायकों और पदाधिकारियों से कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही विपक्षी दलों पर भी हमलावर होने की जरूरत है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमखों के सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा दिनेश शर्मा उपस्थित थे ।

स्वतंत्र देव सिंह का संबोधन

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्षों व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि आपको जनता ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है इसके लिए आप सभी का अभिनंदन। आप सभी को भारतीय जनता पार्टी के गौरवशाली इतिहास के अनुरूप गरीब, वंचित, उपेक्षित वर्ग की सेवा करना हैं। उन्होंने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं0 दीनदयाल उपाध्याय एवं देश के गौरव अटल बिहारी बाजपेयी के बताये मार्ग पर चलकर अन्त्योदय के संकल्प को पूर्ण करना है। आप सभी गांव की सरकार का नेतृत्व कर रहे है। आपको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की योजनाओं से गांव को खुशहाल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के विजय संकल्प के साथ आपको चुनाव अभियान में जुटना है और 2022 में फिर से कमल खिलाना है।

विधान सभा चुनाव की तैयारी मे जुटी भाजपा

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमकों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा गरीबों के लिए समर्पित नेतृत्व मिला। मोदी के अदम्य राजनीतिक साहस से अनुच्छेद 370 को समाप्ति, राम मंदिर निर्माण का प्रशस्त मार्ग और गरीबों की खुशहाली की योजनाओं जैसे बड़े निर्णय संभव हो सके। उन्होंने कहा कि जब कमल खिलता है तो राष्ट्र की समस्या का समाधान होता है। भाजपा ही एक मात्र दल है जिसमें कोई भी साधारण कार्यकर्ता अपने परिश्रम से प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित किसी भी दायित्व पर पहुंच सकता है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों का आह्वान किया कि वे गांव, गरीब, किसान, नौजवान सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के संकल्प के साथ जन-जन तक मोदी-योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करे।

Tags:    

Similar News