Lucknow Crime: सेना की फर्जी वर्दी पहनकर बनाता था रील्स, खुद को हिन्दू फौजी बताकर महिला से किया यौन शोषण, गिरफ्तार, बैज और वर्दी बरामद

Lucknow Crime: केस दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने युवक को दबोच लिया। इस दौरान भी युवक आर्मी की वर्दी पहनकर ही घूम रहा था।;

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2025-01-07 19:33 IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी। Photo- Newstrack 

Lucknow Crime: सरोजनी नगर पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो खुद को सैन्य कर्मी बताता था और सेना की वर्दी पहनकर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। इसी को आधार बनाकर आरोपी ने महिला को फंसाया। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर महिला से से शारीरिक संबंध बनाए और उससे गहने और नकदी भी ठग ली। महिला ने आरोपी के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से सेना की वर्दी, फर्जी पहचान पत्र, मेडल और अन्य सामन भी बरामद हुआ है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।

युवक के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पड़ी रील्स। Photo- Newstrcak

धर्म बदलकर महिला को फंसाया

थाने में की गई शिकायत में आवेदिका ने बताया कि आरोपी हार्तिक बैंगलो पुत्र शीनू बैंगलो निवासी चांदीपुर थाना चांदीपुर जिला बालेश्वर उड़ीसा ने खुद को हिन्दू बताया और यह भी कहा कि वह आर्मी में है। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने कीमती जेवर और करीब 4.5 लाख रुपये ठग लिये। बाद में पता चला कि हार्तिक बैंगलो का असली नाम हैदर अली बेग पुत्र सुल्तान बेग है और वह मुस्लिम है। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया। जाँच में पता चला है कि आर्मी के कागजात दिखाकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगता था।

वर्दी पहनकर घूम रहा था, गिरफ्तार

केस दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने युवक को दबोच लिया। इस दौरान भी युवक आर्मी की वर्दी पहनकर ही घूम रहा था। पुलिस को उसके पास से आर्मी मेडिकल कोर का बैजलगी हुई वर्दी, चैंपियन फाॅर्स की वर्दी के थ्री, कमांडो के बैज, एक बैरट कैप, एक पी कैप चैम्पियन फोर्स, हार्तिक बैगलो के नाम का फर्जी आधार कार्ड, हैदर अली बेग के नाम का असली आधार, हैदर अली बेग के नाम का एक पैन कार्ड, फर्जी आर्मी कैन्टीन कार्ड बरामद हुआ है। 

Tags:    

Similar News