Lakhimpur Kheri Violence: अखिलेश यादव का घर छावनी में तब्दील, लखीमपुर जाने से रोकने के लिए किया ऐसा
Lakhimpur Kheri Violence: अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी ना दिए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सपा नेता के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाई है।;
Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। ऐसे में आज विपक्षी दलों को लखीमपुर जाने का कार्यक्रम है, लेकिन उससे पहले ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का घर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दरअसल, अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी ना दिए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सपा अध्यक्ष के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाई है। बता दें कि अखिलेश यादव ने आज 8 बजे लखीमपुर जाने का एलान किया है। उससे पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बीच सड़क पर ट्रक खड़ी कर दी गई है, जिससे वे बाहर न जा सकें।