Lucknow News: CM योगी के निर्देश पर मौनी अमावस्या पर UPSRTC करेगा 1 हजार अतिरिक्त बसों का संचालन, परिवहन मंत्री ने अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

Lucknow News Today: समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक, पुलिस एवं विभागीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि मौनी अमावस्या सबसे महत्वपूर्ण स्नान है।;

Update:2025-01-25 18:43 IST

Lucknow News Today CM Yogi Adityanath Instructions UPSRTC will Operate 1 Thousand Additional Buses on Mauni Amavasya

Lucknow News in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महाकुम्भ को लेकर लगातार हार विभाग के अधिकारियों को कड़ाई से निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी बीच अब सीएम योगी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के महत्वपूर्ण स्नान को देखते हुए 10 हजार अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। शनिवार को परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने योजना भवन के सभागार में आगामी 29 जनवरी एवं 3 फरवरी 2025 को पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्नान के दृष्टिगत परिवहन विभाग की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए इस बात का ऐलान किया।

बेहतर परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक, पुलिस एवं विभागीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि मौनी अमावस्या सबसे महत्वपूर्ण स्नान है। मौनी अमावस्या के स्नान के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने आएंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया कराई जाएं।

परिवहन मंत्री ने 1 हजार अतिरिक्त बसों का संचालन करने के दिये निर्देश

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर 7000 बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम की पहले से ही थी। मौनी अमावस्या पर आने वाले संभावित संख्या के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 1000 अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं।

ओरयागराज के बस स्टेशनों पर यात्रियों को मिले हर बेहतर सुविधा

परिवहन मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रयागराज में बने 9 अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने, कंबल, चाय आदि जैसी हर बेहतर सुविधा के लिए भी एनजीओ या संपन्न लोगों से संपर्क किया जाए और यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं बस स्टेशनों पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे श्रद्धालु भी स्नान करने आते हैं, जिनके रहने की व्यवस्था नहीं हो पाती है। ऐसे में अस्थाई बस स्टेशनों पर भी रुकने की व्यवस्था किया जाए। लाइटिंग, टॉयलेट की साफ सफाई एवं पीने का शुद्ध पेयजल इत्यादि की व्यवस्था बेहतर हो।

Tags:    

Similar News