दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान- कल से निःशुल्क अयोध्या यात्रा, योगी ने कहा- 'बिन राम नैया पार नहीं होगी'

Lucknow :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में कल से निःशुल्क अयोध्या यात्रा योजना शुरू होगी।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-10-26 14:50 IST

Lucknow : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejrival) अपने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश (UP) के दौरे पर हैं। सोमवार को वह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरकर सीधे अयोध्या के लिये रवाना हो गये थे। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किये। सरयू घाट पर सांध्य आरती में भाग लिया। इसके अलावा साधु-संतों के साथ वक़्त बिताया।

इससे यह समझा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उन्होंने बिगुल फूंक दिया है। वहीं, मंगलवार को लखनऊ पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों हेतु मुफ़्त अयोध्या यात्रा का ऐलान भी कर दिया। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली संभलती नहीं और यूपी में फ्री-फ्री की बात करते हैं।

अयोध्या यात्रा मुफ़्त में, योगी जी आपत्ति क्यों?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में कल से निःशुल्क अयोध्या यात्रा योजना शुरू होगी। उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश वासियों को भी निःशुल्क अयोध्या यात्रा करायेंगे।

साथ ही, उन्होंने सीएम योगी से सवाल पूछते हुए कहा कि "दिल्ली मतलब सबको मुफ्त दवाई, बेहतर शिक्षा, बेटियों की सुरक्षा, बुजुर्गों का सम्मान। आज मैंने एलान किया कि दिल्ली के लोगों को कल से अयोध्या तीर्थ यात्रा फ़्री कराएंगे। फिर इसे उत्तर प्रदेश में भी लागू करेंगे। इस योजना से करोड़ों जनता प्रभु के दर्शन कर पाएगी। योगी जी, इसमें आपको आपत्ति क्यों?"


अच्छी बात है कि राम के अस्तित्व को स्वीकारा'

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि ''सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली संभलती नहीं और यूपी में फ्री-फ्री की बात करते हैं। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान यूपी के लोगों को भगा दिया था। यूपी चुनाव आया तो उन्हें यूपी नजर आ रहा है।"

सीएम योगी ने केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "पहले भगवान राम को गाली देते थे, आज उन्हें लगा बिन राम नैया पार नहीं होगी, तो केजरीवाल अयोध्या में रामजी के दर्शन करने आए है। अच्छी बात है कि उन्होंने राम के अस्तित्व को स्वीकार किया।"

Tags:    

Similar News