Lucknow News: काली बाड़ी मंदिर में हुई अन्नकूट पूजा, मां काली को लगा छप्पन भोग

Lucknow News: काली बाड़ी टेंपल ट्रस्ट मैनेजिंग कमेटी के उपाध्यक्ष गोपीनाथ हालदार ने बताया कि जैसे गोवर्धन पूजा मनाई जाती है। इसी तरह से हमारे समाज में अन्नकूट पूजा का आयोजन होता है।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-02 17:00 IST

कैसरबाग स्थित काली बाड़ी मंदिर में हुई अन्नकूट पूजा (Photo Source: Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: कैसरबाग स्थित काली बाड़ी मंदिर में शनिवार को अन्नकूट पूजा आयोजित हुई। इसमें काली माता को भोग लगाकर भक्तों ने पूजा अर्चना की। यहां पूजा में शामिल होने वाले सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। पूजा के उपरांत प्रसाद के साथ भक्तों को चावल का एक दाना भी विशेष रूप से दिया गया। हर वर्ष गोवर्धन पूजा के दिन यह पूजा आयोजित होती है। 


काली बाड़ी मंदिर में हर साल होती अन्नकूट पूजा 

काली बाड़ी टेंपल ट्रस्ट मैनेजिंग कमेटी के उपाध्यक्ष गोपीनाथ हालदार ने बताया कि जैसे गोवर्धन पूजा मनाई जाती है। इसी तरह से हमारे समाज में अन्नकूट पूजा का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि काली बाड़ी मंदिर 161 वर्ष पुराना है। काली माता को यहां आज के छप्पन भोग लगाया जाता है। यह एक विशेष पूजा होती है। जिसे साल में सिर्फ एक बार किया जाता है। 

छप्पन भोग लगाकर माता रानी को करते खुश

कमेटी के उपाध्यक्ष ने बताया कि अन्नकूट पूजा का प्रसाद शाम की आरती के बाद सभी भक्तों को वितरित किया जाता है। साढ़े सात बजे शाम को सायं आरती होती है। आज के दिन विशेष रूप से भोग लगाकर माता रानी को खुश किया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश होती है कि अन्नकूट पूजा में शामिल होने वाले सभी भक्तों को प्रसाद दिया जाए। 

एक दाना रखने से नहीं होती भंडारे में कमी

उपाध्यक्ष ने कहा कि अन्नकूट का अर्थ है कि मां अन्नपूर्णा अपने भक्तों को दोनों हाथों से प्रसाद वितरित कर रही हैं। यहां आने वाले सभी भक्त मां अन्नपूर्णा के भंडारे में शामिल हो रहे हैं। पूरे साल भक्तों के भंडारण में किसी प्रकार की कोई न आए। उन्होंने बताया कि मंदिर से प्रसाद के रूप में चावल का एक दाना दिया जाता है। जिसे भक्त अपने घर के भंडारे में रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि भंडारे में कोई कमी आती है। 

Tags:    

Similar News