Lucknow News: आतिशबाजी से राजधानी की हवा हुई जहरीली, सांस लेना हुआ मुश्किल

Lucknow News: स्वास्थ्य विभाग ने भी बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ख़ास हिदायत लेने की सलाह दी है। सुबह स्मॉग का असर सबसे ज़्यादा होता है इसलिए सुबह टहलने वाले लोग कुछ दिन सैर ना करें।;

Update:2024-11-02 12:10 IST

Lucknow News: (Pic:Newstrack)

Lucknow News: दिवाली में हुई आतिशबाजी के बाद एकबार लखनऊ की हवा को जहरीली बना दिया है। जिसके चलते राजधानी लखनऊ में शनिवार को स्मॉग की चादर फ़ैली रही। आने वाले समय यह वायु प्रदूषण और भी बढ़ सकता है। हवा में फैले प्रदूषण के मद्देनज़र बच्चों और बुज़ुर्गों को ख़ास ख़्याल रखने की ज़रूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने भी बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ख़ास हिदायत लेने की सलाह दी है। सुबह स्मॉग का असर सबसे ज़्यादा होता है इसलिए सुबह टहलने वाले लोग कुछ दिन सैर ना करें।


दिवाली में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की इसका नतीजा यह रहा कि राजधानी लखनऊ की हवा प्रदूषण से भर गया और हवा जहरीली हो गई। इससे सांस लेने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। आने वाले दिनों में यहां की हवा और प्रदूषित होने की संभावना है। 


सुबह-सुबह हुआ प्रदूषण से सामना

राजधानी में जब लोग शनिवार सुबह टहलने के लिए निकले तो उन्हें हवा में प्रदूषण देखने को। लोहिया पार्क में टहलने आए राजेश सिंह ने कहा कि आज जब हम घर से निकले तो धुंध थी और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। मास्क लगाकर टहलना पड़ा। वहीं अमित तिवारी और उनकी पत्नी रेखा तिवारी ने कहा कि आज की हवा बहुत प्रदूषित थी। जहरीली हवा के चलते आज हम लोग टहल नहीं पाए, तुरंत घर वापस चले गए और कुछ दिन तक सुबह टहलने से बचना होगा जब तक की हवा शुद्ध न हो जाए।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली कई दिनों से गैस चैंबर बनी हुई है। वहीं दिवाली पर लोगों ने जमकर कर आतिशबाजी की जिससे वहां की हवा काफी जहरीली हो गई। जानकारों का कहना है कि अभी दिल्ली में जहरीली हवा सही होने में कुछ दिन का समय लगेगा। वही अब यूपी की राजधानी भी जहरीली हवा से प्रदूषित हो गई है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ तो हो ही रही है। साथ ही बुजुर्गों और बच्चों को इससे ज्यादा परेशानी होने के चांस हैं। ऐसे में उन्हें बाहर जाने से बचना होगा। बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें। 

Tags:    

Similar News