Lucknow News: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उठाया पतंगबाज़ी का लुफ़्त, काटे तीन पेंच
Lucknow News: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस अवसर पर पतंगबाजी के विजेता को सम्मानित किया और कहा कि लखनऊ की पतंगबाजी लखनऊ की विरासत है और हम इस परम्परा को आगे भी जारी रखेंगे।;
Lucknow News: बात जमघट की हो रही हो और लखनऊ का नाम ना आए क्या ऐसा हो सकता है? ये त्योहार तब और भी ख़ास हो जाता है जब सूबे के उप मुख्यमंत्री ख़ुद इस त्यौहार का उद्घाटन करने पहुँच जायें। राजधानी लखनऊ के चौक इलाक़े जेबीपी लॉन में जमघट के मौके पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पतंग प्रतियोगिता का उद्घाटन करने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुँचे।
मंत्रउच्चारण के बाद शुरू हुई पतंग प्रतियोगिता में ख़ुद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पतंगबाजी में अपने हाथ हाज़माए और एक के बाद एक तीन पेंच भी काटे।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस अवसर पर पतंगबाजी के विजेता को सम्मानित किया और कहा कि लखनऊ की पतंगबाजी लखनऊ की विरासत है और हम इस परम्परा को आगे भी जारी रखेंगे। लेकिन जो भी पतंगबाजी का शौक रखता है वह इस बात का ध्यान रखे कि उसके इस शौक से आम इंसान को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी में जमकर निशाना साधा और कहा कि समाजवादी पार्टी एसी कमरों में बैठकर गुंडे और बदमाशों को फूल देने का काम करती है और उत्तर प्रदेश की जनता इस बात को अच्छी तरह समझ चुकी है। जनता उपचुनाव में भी इनकी दाल नहीं गलने देगी। भारतीय जनता पार्टी होने वाले उपचुनाव में 9 से 9 सीट जीतने जा रही है।