Lucknow News: लखनऊ में डेंगू से जनता पस्त! पिछले 14 दिनों में मिले 200 से ज़्यादा नये मरीज़, 27 घरों को नोटिस
राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा
Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू (Dengue) और तेज़ बुखार (Viral Fever) से जनता त्रस्त है। पिछले 14 दिनों में 200 नये डेंगू मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है। अस्पतालों की ओपीड़ी में भी रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में तेज़ बुखार के मरीज़ पहुंच रहे हैं। बढ़ते मरीज़ों के मद्देनजर तरह-तरह के इंतज़ाम भी किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारी ज़मीन पर भी उतर चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल (CMO Dr. Manoj Agarwal) सहित सभी एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे भी कर रहे हैं। शहर में एंटीलार्वा व फॉगिंग का छिड़काव भी हो रहा है। लेकिन उसका कोई असर अभी दिखा नहीं है। सोमवार को राजधानी में 09 नए डेंगू मरीज़ों की पुष्टि हुई है।
14 दिनों में मिले 224 नये डेंगू मरीज़
21 सितंबर (मंगलवार) - 26
22 सितंबर (बुधवार) - 16
23 सितंबर (गुरुवार) - 24
24 सितंबर (शुक्रवार) - 10
25 सितंबर (शनिवार) - 24
26 सितंबर (रविवार) - 12
27 सितंबर (सोमवार) - 08
28 सितंबर (मंगलवार) -16
29 सितंबर (बुधवार) - 18
30 सितंबर (गुरुवार) - 21
01 अक्टूबर (शुक्रवार) - 19
02 अक्टूबर (शनिवार) - 15
03 अक्टूबर (रविवार) - 07
04 अक्टूबर (सोमवार) - 09
इन इलाकों में मिले 09 नये मरीज़
डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि अलीगंज, सिल्वर जुबली, ऐशबाग, बीकेटी, गुडम्बा आदि क्षेत्र में कुल 09 डेंगू पॉज़िटिव रोगी पाये गये।
इन इलाकों का किया गया दौरा
जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देशानुसार
डिप्टी सीएमओ डा केपी त्रिपाठी के द्वारा महानगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा लाला लाजपत राय, शारदानगर, ओमनगर, फैजुल्लागंज, हुसैनाबाद, इन्दिरा प्रियदर्शनी, राजीव गॉधी वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। साथ ही, आमजनों को डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी।
डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान
• घर के आस-पास पानी जमा न हो।
• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।
• कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।
• पूरी बाह के कपडे पहनने की सलाह।
• बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।
• मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।
• मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।
27 घरों को दिया गया नोटिस
सोमवार को कुल 2135 घरों व विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। कुल 27 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी की गई।