Lucknow: नगर निगम लेकर आया खास स्कीम, 15 अगस्त को बुक कराएं फ्लैट, होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Lucknow: नगर निगम को शहर की सफाई और सड़क बनाने के लिए जानते रहे होंगे लेकिन अब नगर निगम शहरवासियों को आशियाना भी बनाकर देगा।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-08-14 11:25 IST

नगर निगम लखनऊ (फाइल फोटो:सोशल मीडिया)

लखनऊ: अब तक आप नगर निगम को शहर की सफाई और सड़क बनाने के लिए जानते रहे होंगे लेकिन अब नगर निगम शहरवासियों को आशियाना भी बनाकर देगा। जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से होने जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर निगम के फ्लैटों का पंजीकरण शुरू होगा जिसमें आप भी अपना घर बुक करा सकते हैं।

नगर निगम जो फ्लैट बना जा रहा है उसकी कीमत 20 लाख से 70 लाख रुपये तक होगी। ये हाइटेक फ्लैट होंगे और इसके निर्माण संबंधी गुणवत्ता के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के विशेषज्ञों की सेवाएं ली जा रही हैं। शहीद पथ के पास बन रहे इन फ्लैटों की संख्या 648 होगी। जिसमें वन बीएचके से लेकर थ्री बीएचके तक के फ्लैट होंगे साथ ही दुकान की भी व्यवस्था की गई है।

कहां बन रहे हैं फ्लैट

लखनऊ नगर निगम 4180 रुपये वर्ग फीट के हिसाब से इन फ्लैट की लागत प्रस्तावित की है। ये फ्लैट शहीद पथ के पास औरंगाबाद खालसा में बना रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन कल यानी 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। शुरू में ये ऑफलाइन और बाद में बैंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण होंगे।

नगर निगम ने इस आवासीय परियोजना को अहाना एंक्लेव (उगते सूरज की पहली किरण) नाम दिया है। 50791 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाली आवासीय योजना में 18 टावर बनाए जाने हैं। इसमे कुल 684 फ्लैटों का निर्माण होगा। आवासीय परिसर में 24 दुकानें भी बनेंगी।

अहाना एंक्लेव में किस तरह के होंगे फ्लैट

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया इस आवासीय परियोजना में एलआईजी श्रेणी के भूतल समेत तीन मंजिला और आठ मंजिला के 12 टावरों में 372 फ्लैट बनाए जाएंगे। एनआईसी वन और टू श्रेणी के भूतल समेत छह मंजिला के पांच टावरों में 280 फ्लैट, ईडब्ल्यूएस भूतल समेत तीन मंजिला में कुल 32 फ्लैट बनाए जाएंगे। 822 वाहन की क्षमता के दो मंजिला और एक मंजिला बेसमेंट का निर्माण होगा। फ्लैट भूकंपरोधी होंगे। रेरा से पंजीकरण के लिए भुगतान किया जा चुका है।

फ्लैट और उसकी कीमत

अहाना एंक्लेव के नाम से शुरू हुई इस आवासीय परियोजना में थ्री बीएचके साथ में सर्वेंट क्वार्टर टाइप ए तीन टावर ( भूतल समेत तीन मंजिला) कुल फ्लैट 48, सुपर बिल्टेक एरिया (निर्माण क्षेत्र) 1652.0904 वर्ग फुट प्रति फ्लैट लागत 69.10 लाख।

थ्री बीएचके साथ में सर्वेंट क्वार्टर टाइप बी तीन टावर (भूतल समेत आठ मंजिला) 324 फ्लैट निर्माण क्षेत्रफल 1686.7376 वर्ग फीट, लागत -70.60 लाख

टू बीएचके, टाइप वन दो टावर (भूतल समेत छह मंजिला) 112 फ्लैट निर्माण क्षेत्र 878.1236 वर्ग फीट, लागत- 36.80 लाख

टू बीएचके टाइप टू थ्री टावर (भूतल समेत छह मंजिला) निर्माण क्षेत्र 773.106 वर्ग फीट, लागत- 32.50 लाख

वन बीएचके (भूतल समेत छह मंजिला) 468.9208 वर्ग फीट, लागत- 19.60 लाख

दुकान भूतल पर संख्या 24 निर्माण क्षेत्र 387.36 वर्ग फीट, लागत 32.50 लाख (निर्माण की प्रस्तावित लागत 8360 रुपये)

अहाना एंक्लेव की दूरी

अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए 3.5 किलोमीटर, चारबाग से 11 किलोमीटर ( शहीद पथ जेल रोड होते हुए), अंबेडकर विश्वविद्यालय से 1.5 किलोमीटर, पीजीआई से 2.5 किलोमीटर  

Tags:    

Similar News