Lucknow News: BBAU में भुगतान को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार और पूर्व परीक्षा नियंत्रक के बीच हुई मारपीट, मामला दर्ज

Lucknow News: विश्वविद्यालय प्रवक्ता रचना गंगवार ने इस घटना पर कहा है कि डिपार्टमेंटल कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Published By :  Monika
Update:2022-02-12 11:02 IST

BBAU में डिप्टी रजिस्ट्रार और पूर्व परीक्षा नियंत्रक के बीच मारपीट (photo : social media )

Lucknow News: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में भुगतान को लेकर पूर्व परीक्षा नियंत्रक (former controller of examination) और उप कुल सचिव  (Deputy Registrar) के बीच मारपीट (marpit ka case)  का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है जब दोनों के बीच मारपीट हुई वहीं घटना की सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। विश्वविद्यालय प्रवक्ता रचना गंगवार ने इस घटना पर कहा है कि डिपार्टमेंटल कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

बता दें यह पूरा मामला भुगतान से जुडा है, जानकारी के मुताबिक प्रो. कमान सिंह शुक्रवार दोपहर अम्बेडकर भवन स्थित वित्त कार्यालय में एलटीसी भुगतान और एक कॉन्फ्रेंस के भुगतान के सम्बन्ध में गए थे, यहाँ पर उप कुलसचिव वित्त आशीष रस्तोगी भी मौजूद थे। प्रोफ़ेसर कमान सिंह ने कुलपति संजय सिंह को भेजे अपने पत्र में कहा है कि आशीष रस्तोगी ने बिना 'प्रसाद' के भुगतान न करने को कहा जिससे विवाद हुआ और उन्होंने मेरे साथ मारपीट की वहां रखे क्लास को मेरे मुंह पर फेंक कर मारा जिससे मेरी आंख के पास गहरी चोट लगी है। प्रो कमान सिंह ने विश्वविद्यालय के अस्पताल में इलाज ना मिलने का भी आरोप लगाया है।

वहीं वित्त सचिव आशीष रस्तोगी का आरोप है कि 2019 के क्लेम के भुगतान के लिए प्रो. कमान सिंह दबाव बना रहे थे। जब उनसे अप्रूवल मांगा गया तो वह नाराज हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। आशीष रस्तोगी ने आरोप लगाया कि वह नशे की हालत में थे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

सूचना पर पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस पहुंची थी

आसियाना पुलिस का भी कहना है कि आशीष रस्तोगी की सूचना पर पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस पहुंची थी। जहां मेडिकल कराने के बाद उनकी तहरीर पर प्रोफ़ेसर कमान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामला साफ है कि पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है अब इसकी जांच के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक कमेटी का गठन करने की बात की गई जिसमें सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

Tags:    

Similar News