Lucknow News: 'फिक्की फ्लो' ने AIFT के साथ साइन किया एमओयू, प्रदेश में कपड़ा उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

उत्तर प्रदेश में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने और स्थानीय महिला कारीगरों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर..

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Deepak Raj
Update: 2021-08-07 15:01 GMT

एमओयू  पर साइन करने के बाद 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने और स्थानीय महिला कारीगरों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर(FICCI FLO Lucknow Chapter) ने असमा हुसैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (Asma Hussain Institute of Fashon Technology) के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए। प्रदेश में महिला कारीगर बड़े पैमाने पर वस्त्र उद्योग से जुड़ी हुई हैं, महिलाओं को स्वतंत्र और स्थाई रोजगार देने के अवसर प्रदान करना 'फिक्की फ्लो' की प्राथमिकता रही है।




'95% महिलाओं द्वारा संचालित' : आरुषि टंडन

इस पहल पर बात करते हुए 'फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर' की चेयर पर्सन आरुषि टंडन ने बताया कि 'हमारे यहां जो कारीगर काम करते हैं, वे कला और शिल्प के सच्चे समर्थक हैं। आज उन्हें आधुनिक परिवेश के लिए प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। जरदोजी, चिकनकारी और कामदानी हमारे शहर लखनऊ की विशेषता रही। यह बहुत ही कीमती शिल्प है, खास बात यह है कि यह शिल्प 95% महिलाओं द्वारा संचालित है।'



एमओयू पर साइन करते हुए


उन्होंने कहा कि 'हम इस परंपरा को बनाए रखने के लिए महिला कारीगरों को प्रशिक्षित करने का कार्य एआईएफटी के माध्यम से करेंगे। इस एमओयू के तहत हम महिलाओं को इस संस्थान से जोड़कर उन्हें पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे। यह फैशन और कारीगरी का अद्भुत संगम होगा, जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास भी सिद्ध होगा।'

'पोशाकों में फैशन के रंग भर सके' : आसमा हुसैन





कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 'आसमा हुसैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी' की सीएमडी आसमा हुसैन ने कहा कि 'आज के इस आधुनिक युग में परिधानों में फैशन का रंग चढ़ा हुआ है। इसके लिए आवश्यक है कि हम महिला कारीगरों को प्रशिक्षित करें और उन्हें फैशन की बारीकियों को समझाएं। जिससे वह पारंपरिक पोशाकों में फैशन के रंग भर सकें और यही आज वस्त्र उद्योग की मांग है।'




 'बाजार में इसकी विशेष मांग है' : सीनू घई




फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की सीनियर वाइस चेयरपर्सन सीनू घई ने बताया कि 'फैशन के इस दौर में कारीगरी की गुणवत्ता के साथ-साथ फैशन का मिश्रण एक अद्भुत संगम होगा। बाजार में इसकी विशेष मांग है। इसके लिए महिला कारीगरों को आधुनिक ढंग से प्रशिक्षित करने की योजना फिक्की फ्लो द्वारा बनाई गई है, जिसके परिणाम स्वरूप आज यह एमओयू साइन हुआ है।' इस अवसर पर इंस्टिट्यूट की सीएमडी आसमा हुसैन, पूर्व चेयर पर्सन पूजा गर्ग, सीनियर वाइस चेयरपर्सन सीमू घई, वंदिता अग्रवाल, स्वाति वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News