Lucknow News: कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, कहा नए साल पर जनता की तोड़ रहे कमर, खाने से लेकर पैसा निकालना सब किया महंगा

Lucknow News: सुप्रिया श्रीनेत ने कहा बड़े-बड़े सपने दिखा कर यह सरकार सत्ता में आई थी और आज गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Published By :  Monika
Update:2022-01-01 17:10 IST

सुप्रिया श्रीनेत-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Lucknow News: नए साल के पहले दिन आज कांग्रेस पार्टी (Congress )की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ( supriya shrinate) ने प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर मोदी सरकार (Modi Sarkar)  पर जमकर वार किया। महंगाई (mehngai), बेरोजगारी (berojgari)  के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनकी सरकार को विफल बताया। उन्होंने आम जनता का मुद्दा उठाते हुए कहा की आज कमरतोड़ महंगाई से हर कोई परेशान है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा बड़े-बड़े सपने दिखा कर यह सरकार सत्ता में आई थी और आज गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। सुप्रिया श्रीनेत (supriya shrinate) ने खाने-पीने (food items)  के सामान से लेकर घूमने-टहलने, ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online), ATM से पैसे निकालने तक बढ़े चार्ज को लेकर सरकार पर हमला बोला।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नए साल में केंद्र सरकार (central government)ने जनता की कमर और भी ज्यादा तोड़ने का मन बना लिया है। महंगाई की मार अमीरों पर नहीं गरीबों पर पड़ रही है। एक जनवरी से सरकार ने महंगाई का तोहफा दिया। यह सरकार रोटी कपड़ा और मकान का वादा करती थी और 1000 रुपये तक की कीमत के कपड़े पर जीएसटी लगा रही थी। कांग्रेस के पुरजोर विरोध के बाद और चुनाव को देखते हुए प्लेन, कपड़े पर टैक्स बढ़ाया गया था उसे फरवरी तक टाल दिया गया। सरकार भविष्य में इस पर जीएसटी लगाएगी। जिससे कपड़ा पहनना भी मुश्किल हो जाएगा इससे 15 लाख लोगों की नौकरी पर असर पड़ेगा। हवाई सफर करने वालों को हवाई जहाज की यात्रा के सपने दिखाने वाले इस सरकार ने हवाई चप्पल पर जीएसटी लगा दिया। चप्पल, जूता पहनना महंगा हो गया। 12 फीसद तक 1000 रुपया के जूता चप्पल पर जीएसटी वसूला जाएगा।

 साबुन, शैंपू, तेल बिस्किट भी महंगे 

उन्होंने कहा अब खाना आर्डर करना भी महंगा कर दिया गया। साबुन, शैंपू, तेल बिस्किट भी महंगे कर दिए इस पर आठ फीसद जीएसटी लग गया। ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग पर भी पांच फीसद जीएसटी लगा दिया गया है। एटीएम से पैसा निकालने भी अब महँगा हो गया है। उन्होंने कहा अब 100 रुपये निकालने पर 20 रुपया नहीं बल्कि 21 रुपया चुकाने होंगे। अब पांच फीसद जीएसटी बैंक भी वसूलेंगे। सीमेंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई, कार खरीदना है महंगा हो गया है।

सुप्रिया श्रीनेत ने फ़िल्म पीपली लाइव का गाना सखी सैयां तो खूब ही कमात हैं महंगाई डायन खाए जात है, सुनाते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने भविष्य में वर्चुअल रैली आयोजित करने को लेकर कहा कि चुनाव आयोग जब चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा उसके बाद हम रैलियों के बारे में फैसला लेंगे। जहां तक भारतीय जनता पार्टी के 50000 लोगों को वर्चुअल रैली में जोड़ने का सवाल है तो भारतीय जनता पार्टी के पास पैसों की कमी नहीं है। हर पार्टी ऐसा नहीं कर सकती है, जनता सब समझती है। उसे सब पता है केंद्र सरकार के किसानों को किश्त देने के सवाल पर कहा कि सरकार कोई घर से पैसा नहीं लाती है। यह टैक्स का ही पैसा है किसानों की कृषि की लागत बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। ऐसे में किसानों को 6000 हजार देने का मतलब क्या है? किसानों से 25000 प्रति हेक्टेयर वसूल रहे हैं और उन्हें 6000 दे रहे हैं, तो इसका क्या फायदा। मोदी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए लखीमपुर में जिन किसानों को कार से कुचल दिया गया उसके लिए सबसे पहले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करना चाहिए।

चुनाव के समय पड़ती है रेड

इनकम टैक्स की रेड पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह जो भी छापेमारी होती है चुनाव के समय ही होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी संस्थाएं अब भाजपा की कठपुतली बन चुकी हैं। इनको कठपुतली की तरह मोदी और अमित शाह सेट कर रहे हैं। उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पहले इतना दुरुपयोग इन एजेंसियों का कभी नहीं देखा गया।

मोदी से बड़े झूठे हैं योगी

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो झूठ बोलते ही हैं, लेकिन उनसे ज्यादा बड़े झूठे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। जनता से विकास को लेकर झूठ बोलकर सत्ता में आए और अब जनता से ही झूठ बोल रहे हैं।

इन उत्पादों, सेवाओं पर महंगाई का असर

ऑनलाइन ऑटो सर्विस हुई महंगी

एटीएम से पैसा निकालना हुआ महंगा

ऑनलाइन शॉपिंग में हर बार अब देनी होगी कार्ड डिटेल

ऑनलाइन फूड ऑर्डर लेने वाली कंपनी भी अब वसूलेगी जीएसटी

बिस्किट, साबुन, तेल, कपड़े महंगे

हवाई चप्पल और जूते महंगे

कार पर भी महंगाई की मार

सरकार ने सीमेंट भी कर दिया महंगा

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News