Lucknow News: तस्वीरों में देखिये कैसे उड़ी यातायात सप्ताह की धज्जियाँ, ट्रैफ़िककर्मी भी परेशान
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या आये दिन बनी रहती है, इसका सबसे बड़ा कारण है VIP लोगों की गाड़ियों का सड़कों पर खड़ा होना। जिसपर ट्रैफ़िक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती ।
Lucknow News: ऊत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में बड़े ही धूमधाम से यातायात सप्ताह (traffic week) मनाया जा रहा है। क्या मजाल कि कोई गलती से भी कोई नियम तोड़ दे, और अगर किसी ने गलती से नियम तोड़ दिया तो ट्रैफ़िक कर्मी (traffic Police) तुरंत हरकत में आ जाते हैं और उसी वक़्त उस व्यक्ति का चालान काट देते हैं।
लेकिन नियम भी शायद आम आदमी और ग़रीबों के लिए ही होते हैं।
राजधानी लखनऊ की आज की इन तस्वीरों को देखिये…ये तस्वीरें हैं विधानसभा के सामने की।
जहां बेतरतीब ढंग से गाड़ियाँ सड़क पर खड़ी है, गाड़ियों के ऐसे ढंग से खंडे होने पर विधानसभा की आधी से ज़्यादा सड़क घिर गयी है।
लेकिन इसके बाद भी इन गाड़ियों का चालान नहीं काटा जा रहा है।
सिर्फ आम आदमी का कटता है चालान
आम आदमी दिन भर काम करने के बाद अपने घर के लिए निकला है।
लेकिन इन्ही गाड़ियों की वजह से घंटों जाम में फँसा रहा और ट्रैफ़िक पुलिस वहाँ खड़े होकर तमाशा देखती रही। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या नियम और क़ानून सिर्फ़ आम लोगों के लिए होते हैं।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021