Lucknow News: पुलिस की लापरवाही के कारण गरीब मां का बेटा हुआ मरणासन्न, नशे के कारोबारी ने युवक को बंधक बनाकर पीटा
Lucknow News: थाना ठाकुरगंज इलाके में स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले एक शातिर ने अपने घर में बंधक बना लिया था। इस दौरान उसके साथ काफी मारपीट की गईं। लड़के की पीड़ित मां ने आरोप लगाया है जिसका बेटा आज महज पुलिस की लापरवाही के चलते जीवन और मौत से जूझते हुए मरणासन्न हालत में है।
Lucknow News: लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस नशे के कारोबारियों के चौखट की गुलाम बन गयी है। इस तरह का यह सनसनी खेज आरोप उस लड़के की पीड़ित मां ने लगाया है जिसका बेटा आज महज पुलिस की लापरवाही के चलते जीवन और मौत से जूझते हुए मरणासन्न हालत में है।
यह है यह सनसनीखेज मामला
आज से 5 दिन पूर्व एक गरीब परिवार का युवक घर से अचानक गायब हो गया था। आरोप है कि थाना ठाकुरगंज इलाके में स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले एक शातिर ने अपने घर मे बंधक बना लिया था। इस दौरान उसके साथ काफी मारपीट की गईं। बंधक बनाए गए युवक की मां इलाके के घरों में बर्तन धोने व खाने बनाने का काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करती है। पीड़ित की मां ने आरोप लगाया है कि इलाके में नशे का कारोबार करने वाला शातिर दीपक उसे ले गया था। फिर उसे अपने घर मे बंधक बनाकर जमकर मारा पीटा। पीड़ित मां का यह भी आरोप है कि इस मारपीट के दौरान उसके बेटे को कई बार बिजली के करंट के झटके भी दिए गए, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
इस घटना के दो बाद जब मोहल्ले वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने बंधक बने बेटे के बारे में पीड़ित की मां को सूचना दी।जब मां अपने बेटे को उन नशे के कारोबारियों के चंगुल से छुड़ाने के लिये थाना ठाकुरगंज पुलिस से गुहार लगाई तो पुलिस ने उस पीड़ित गरीब मां कोई भी सुनवाई नहीं की।बस थाना ठाकुरगंज के गौउघाट चौकी इंचार्ज ने गम्भीर हालत में घायल युवक को उन नशे के कारोबारियों के चंगुल से मुक्त करवा कर पीड़ित मां के साथ घर भेज दिया।बताते हैं कि अपने बेटे के साथ हुई गम्भीर मारपीट की घटना की रिपोर्ट लिखवाने के लिये पीड़ित मां जब थाना ठाकुरगंज पहुंची तो वहां मौजूद गऊ घाट चौकी इंचार्ज ने घायल बेटे व उसकी मां को थाने से भगा दिया।बंधक बनाकर नशे के कारोबारी दीपक के द्वारा पीटे गए युवक का किसी भी तरह का कोई इलाज पुलिस द्वारा न कराए जाने कारण अब युवक की हालत बिगड़ने लगी है।अब पुलिस इस मामले को दबाने में लगी हुई है।
नशे कारोबारी के स्पोर्ट में क्यों है पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मैक कारोबारी दीपक का मकान गाऊ घाट पुलिस चौकी के पीछे है।वह चौकी के पीछे ही अपने घर से स्मैक चरस गाँजा बेचने का काम करता है।जिसके एवज में उसकी गऊघाट चौकी पुलिस में अच्छी सेटिंग है।इसलिए इस पूरे मामले में गऊ घाट चौकी पुलिस इस नशे के कारोबारी के पक्ष में खड़ी है।
थाना ठाकुरगंज पुलिस का अपना पक्ष
इस पूरे मामले में जब न्यूज ट्रैक के इस संवाददाता ने एसएचओ ठाकुरगंज से बात की तो वे इस मामले में बेहद तनाव में दिखे।पहले तो उन्होंने इस पूरे मामले से अपना पल्ला ही झाड़ लिया । लेकिन जब उन्हें यह बताया है कि इस मामले में घायल युवक की मां ने अपने रिकॉर्डिड बयान में पुलिस पर नशे के कारोबारी की मदद करने के गम्भीर आरोप पुलिस पर लगाये हैं।तब उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कोई भी लिखित शिकायत उन तक नही आई है लेकिन इस तरह की कोई शिकायत आती है तो जांच कर कार्रवाही की जाएगी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021