Lucknow News: शिविर में चौथे दिन भी टीका लगावाने वालों की उमड़ी भीड़, 400 लोगों को दी गई डोज
पाँच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन भी शिविर में वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।;
Lucknow News: श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट धर्मार्थ चिकित्सालय, हरभज राम कृपा देवी मार्ग नाका हिंडोला चारबाग लखनऊ में आयोजित पाँच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन भी शिविर में वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आज शिविर में कुल 475 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई। इसमें से 300 लोगों को पहली तथा 175 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। इसी के साथ ही शुक्रवार को चिकित्सालय के सचिव अमित गुप्ता के की तरफ से वैक्सीनशन शिविर कैम्प का निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा सीएमओ कार्यालय से आये पंजीकरण के लिए उपलब्ध व वैक्सीनशन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य व्यवहार की सराहना की गई।
इस दौरान सचिव अमित गुप्ता की और से अस्पताल में पिछले चार दिन से लगातार उपस्थित स्टाफ की मैनेजर शालिनी शर्मा, वैक्सीनशन कोऑर्डिनेटर सुभाष सिंह, नीरज, सुशील दीक्षित, मीडिया प्रभारी तुषार साहू, काजल, प्रीतम वर्मा, आकाश मिश्रा, महेंद्र, राम आसरे, शीला देवी, अंकित वर्मा, एवं हुमैरा की भी जमकर सराहना की गई। बता दें कि वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन राज्य बना हुआ है। यहां हर क्षेत्र के लोग वैक्सीनेशन में अपना सहयोग दे रहे हैं।
हालांकि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य काफी धीमा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कई ऐसे है जिन्हें अभी पहले डोज का इंतजार है वहीं दूसरी डोज के लिए लोग महीनों से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य काफी तेजी पर चल रहा है। वहीं दूसरी डोज लेने वालों की सुविधा के लिए टीकाकरण शेड्यूल में भी परिवर्तन किया गया है। इसमें अब शनिवार को केवल दूसरी डोज वालों को वैक्सीन दी जाएगी, जबकि बाकी दिनों सभी का वैक्सीनेशन होगा। इससे भीड़ की वजह से दूसरी डोज न ले पाने वालों को थोड़ी सहूलियत मिल पाएगी। खैर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने की जरूरत महसूस हो रही है। क्योंकि यहां अभी बड़े पैमाने पर लोग वैक्सीनेशन से छूटे हुए हैं।