Lucknow News: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 जागरूक नागरिकों को सम्मानित करेगा यूपी-112

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी 112 प्रदेश भर के ऐसे 75 जागरूक नागरिकों को सम्मानित करने जा रहा है।

Newstrack :  Network
Update:2021-08-13 22:58 IST

यूपी 112 की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Lucknow News: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी 112 प्रदेश भर के ऐसे 75 जागरूक नागरिकों को सम्मानित करने जा रहा है, जिन्होंने दूसरों के जान-माल की हिफाजत के लिए यूपी-112 की सहायता ली। दूसरों की मदद के लिए 112 को कॉल करने वाले (थर्ड पार्टी कॉलर) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एडीजी 112 अशोक कुमार सिंह की तरफ से प्रशस्ति पत्र और पुलिस रिस्पांस व्हीकल का प्रतीकात्मक माडल प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। कोविड नियमों का पालन करते हुए थर्ड पार्टी कॉलर को उनके गृह जनपद में ही पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश भर से जागरूक नागरिकों द्वारा कॉल करके या सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से यूपी 112 पर सूचना देकर दूसरों के लिए लगातार सहायता ली जाती है। जैसे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों हेतु, आत्महत्या का प्रयास, भटके/गुमशुदा बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं की सूचना आदि प्रमुख है। थर्ड पार्टी कॉलर की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है। पुलिसकर्मी दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेन्स या पीआरवी की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षण का कार्य करते हैं।

नागरिक निर्भीक हो कर किसी दूसरे के लिए आपात स्थिति में पुलिस की सहायता ले सकते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी-112 के अधिकारियों द्वारा थर्ड पार्टी कॉलर को लगातार प्रोत्साहित किया जाता है। जागरूक नागरिकों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए घायल बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए भी 112 की मदद ली जाती है।

1- लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हरकंशगढ़ी निवासी जीतेन्द्र कुमार मिश्र ने 8.6.2021 की रात 10 बजे यूपी-112 को सूचना दी कि 10-12 संदिग्ध कालोनी में घूम रहे हैं। सूचना पर 112 की पीआरवी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फिरौती हेतु अपहरण की गयी बंधक महिला को मुक्त कराया।

2- गोरखपुर के गीता वाटिका निवासी आदित्य ने 2.8.2021 को आटो व कार की टक्कर होने की सूचना 112 को दी। सूचना पर पीआरवी 0321 ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर घायल पड़े पांच लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया।

3- महोबा कोतवाली अंतर्गत कॉलर धर्मपाल ने दिनांक 31.7.2021 को यूपी 112 पर नवजात मिलने की सूचना दी गई, इस सूचना पर यूपी 112 की पीआरवी 1256 ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नवजात को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया।

Tags:    

Similar News