Krishna Janmashtami: लखनऊ की बाजारों में जन्माष्टमी की धूम, डिजाइनर झूलों की भारी डिमांड

जन्माष्टमी के पर्व को लेकर राजधानी लखनऊ में बाज़ारों में भी रौनक़ छा गयी गयी, पूरे लखनऊ में जगह-जगह दुकानें सज गयी। जहां लोग बड़ी संख्या में पहुँचकर ख़रीदारी कर रहे हैं।

Published By :  Ashiki
Update:2021-08-27 15:44 IST

खरीददारी करती महिला (Photo- Ashutosh Tripathi Newstrack) 

लखनऊ: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में 30 अगस्त को मनाया जायेगा। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर राजधानी लखनऊ में बाज़ारों में भी रौनक़ छा गयी गयी, पूरे लखनऊ में जगह-जगह दुकानें सज गयी। जहां लोग बड़ी संख्या में पहुँचकर ख़रीदारी कर रहे हैं।

पोशाकों और डिज़ायनर झूलों की धूम

इस बार बाज़ार में श्रीकृष्ण भगवान के झूलों व पोशाकों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। बाज़ार में इस बार राधा कृष्ण की तरह-तरह की ड्रेस आयी हैं, जिन्हें लोग बड़ी संख्या में ख़रीद रहे हैं। दुकानदार विजय ने बताया कि इस बार सबसे ज़्यादा डिमांड डिज़ायनर झूलों की है।


इस बार झूलों में बहुत ज़्यादा वैरायटी आयी है। ग्राहक राधा कृष्ण की पोशाकों के साथ- साथ अपने बच्चों को भी राधा-कृष्ण के रूप में सजाते हैं जिसके लिए हमने बड़े साइज़ के भी कपड़े बनवा रखें। लोग उन्हें भी बड़ी संख्या में ख़रीद रहे हैं।


कृष्ण की मूर्तियों में बड़ी वैरायटी

इस बार बाज़ार में भगवान कृष्ण की मूर्तियों में बहुत वैरायटी आयी है। बांसुरी बजाते, पालना में बैठे, माखन खाते कान्हा की प्रतिमा, बालरूप में बांसुरी की तान वाली मुद्रा, मोरपंख धारण किए, नींद में सोते मुद्रा वाली मूर्तियों को श्रद्धालु ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिनकी क़ीमत 100 रुपए से लेकर 1000 रुपये तक है।

यहां स्लाइडर में देखिये तस्वीरें 


Delete Edit


Tags:    

Similar News