Lucknow News: नगर निगम में नेमप्लेट की 'लड़ाई', तहसीलदार ने डिप्टी कलेक्टर की नेमप्लेट हटाकर अपनी नेमप्लेट लगवाई
नगर निगम में तैनात तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा ने तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बनीं सविता शुक्ला की नेम प्लेट को हटाकर अपने नाम की नेमप्लेट उनकी ऑफिस में लगवा दी;
Lucknow News: नगर निगम में एक अफसर ने अपने वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में बैठने की चाहत को लेकर उनके नेमप्लेट को ही उखाड़ कर अपनी नेमप्लेट लगवा दिया। नगर निगम के कर्मचारियों को जब इस बात की भनक लगी तो वे सकते में आ गए और इसकी जानकारी नगर आयुक्त को दी। इसके बाद नगर आयुक्त के आदेश पर तहसीलदार की नेम प्लेट को हटवाकर डिप्टी कलेक्टर सविता शुक्ला की नेम प्लेट फिर से लगवा दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नगर निगम में तैनात तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा ने तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बनीं सविता शुक्ला की नेम प्लेट को हटाकर अपने नाम की नेमप्लेट उनकी ऑफिस में लगवा दी। पूरा मामला ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है। गुरुवार को नगर निगम में डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात सविता शुक्ला का तबादला गोंडा हो गया था । लेकिन अभी तक वह रिलीव नहीं हुई हैं। बावजूद उसके तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा ने उनकी नेम प्लेट उखाड़ कर अपनी लगा दी।
केयरटेकर ने जब इस बात की जानकारी नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को दी तो उन्होंने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए कहा कि जब तक कोई अधिकारी को रिलीव नहीं कर दिया जाता उसकी नेमप्लेट नहीं हटाई जा सकती। अजय द्विवेदी के आदेश पर तुरंत सविता शुक्ला की नेमप्लेट लगवाई गई। नगर आयुक्त का कहना है कि इस पूरे मामले पर तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा से जवाब मांगा जाएगा।
बता दें नगर निगम में डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात रहीं सविता शुक्ला का तबादला गोंडा हो गया है, गुरुवार सुबह ही इसका आदेश जारी हुआ था। इसी बीच अचानक नेम प्लेट उखाड़ने का मामला सामने आ गया। नगर निगम में तहसीलदार रहीं सविता शुक्ला का पीसीएस संवर्ग में प्रमोशन भी हुआ था । वह डिप्टी कलेक्टर बन गईं हैं, हालांकि शासन ने जो तबादला आदेश जारी किया है उसमें प्रमोशन पाएं सभी अफसरों की तैनाती उसी विभाग में की गई थी, जो जहां कार्यरत था, इसलिए सविता शुक्ला का भी नगर निगम में तबादला गोंडा हुआ है, गुरुवार को सविता शुक्ला कार्यालय में मौजूद नहीं थी तो तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा ने उनकी नेम प्लेट हटवा कर अपनी लगवा दी जिससे यह पूरा मामला हाईलाइट हो गया।