Lucknow News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, निर्वाचन कर्मचारी 90 दिन पूरे होने पर प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं

Lucknow News: निर्वाचन के लिए जाने वाले कर्मचारी अपनी दूसरी डोज के 90 दिन पूरे होने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते है।है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-22 19:13 IST

निर्वाचन  वाले कर्मचारी  90 दिन पूरे होने पर  प्रीकॉशन डोज ले सकते है (Social Media)

Corona Virus Update News: केंद्र सरकार द्वारा प्रीकॉशन डोज (Precaution dose) के संबंध में गाइड लाइन्स (Precaution dose guideline) दी गई है, जिसके अनुसार प्रीकॉशन डोज लेने वाले लोगों को यदि हाल ही में कोविड का संक्रमण (Corona Virus Infection) हुआ हो तो, वे स्वस्थ होने के तीन महीने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन में लगें कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स में रखते हुए उन्हें भी प्रीकॉशन डोज दी जा रही है।  निर्वाचन के लिए जाने वाले कर्मचारी अपनी दूसरी डोज के 90 दिन पूरे होने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते है।

कुल 2,37,109 सैम्पल की जांच की गयी

इस बात की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,37,109 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 16,740 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,76,98,882 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर के लिए 1,17,262 सैम्पल भेजे गये है। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 15,757 तथा अब तक 18,13,485 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 96,642 एक्टिव मामले है, जिनमे 94,002 लोग होम आइसोलेशन में है। लगभग 1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती है।

15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3,36,373 डोज दी गई

 प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 21 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 22,28,668 डोज दी गयी है, जिनमे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3,36,373 डोज दी गई। प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 14,29,87,142 दी गई जो उनकी जनसंख्या का 97 प्रतिशत है। 18 वर्ष से अधिक लोंगों को दूसरी डोज 9,42,33,071 दी गयी, जो उनकी जनसंख्या का 63.92 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 74,59,772 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी जनसंख्या का 53.23 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 7,11,288 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।  

तीन महीने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं

 प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रीकॉशन डोज के संबंध में गाइडलाइन्स दी गई है, जिसके अनुसार प्रीकॉशन डोज लेने वाले लोगों को यदि हाल ही में कोविड का संक्रमण हुआ हो तो, वे स्वस्थ होने के तीन महीने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन में लगें कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स में रखते हुए उन्हें भी प्रीकॉशन डोज दी जा रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार निर्वाचन के लिए जाने वाले कर्मचारी अपनी दूसरी डोज के 90 दिन पूरे होने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य ले। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह ख़त्म  नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News